Advertisement
ठेकेदार मनीष पांडेय अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार
कोडरमा : एनटीपीसी बाढ़ के ठेकेदार मनीष पांडेय के अपहरण मामले में कोडरमा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में विजय कुमार गिरी व देवेंद्र गिरी (ग्राम- गबनपुर तिलैया डैम) व सूरज यादव (ग्राम- बड़की धमराय) के नाम शामिल हैं. मनीष पांडेय के भाई रजनीश कुमार के बयान […]
कोडरमा : एनटीपीसी बाढ़ के ठेकेदार मनीष पांडेय के अपहरण मामले में कोडरमा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में विजय कुमार गिरी व देवेंद्र गिरी (ग्राम- गबनपुर तिलैया डैम) व सूरज यादव (ग्राम- बड़की धमराय) के नाम शामिल हैं. मनीष पांडेय के भाई रजनीश कुमार के बयान पर मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. वहीं अपहृत मनीष पांडेय को सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में चंदवारा थाना पुलिस को दिये गये बयान में रजनीश कुमार ने कहा है कि उसका भाई आठ अप्रैल को अपनी काम के सिलसिले में पतरातू अपनी बहन के घर गये थे. वहीं पतरातू से 10 अप्रैल को एनटीपीसी चतरा गये.
इस दौरान भाई से लगातार बात होती रही. रात करीब नौ बजे उनके भाई ने फोन कर बताया कि वह अभी हजारीबाग में है. उसके बाद 11 अप्रैल को सुबह करीब 6.30 बजे उसका फोन आया. उसने रोते हुए बताया कि उसे कुछ लोग पकड़ कर बंधक बनाकर घर में बंद करके रखे है, उसके बाद फोन बंद हो गया. 10 बजे मेरे मोबाइल पर एक अंजान आदमी का फोन आया, उसने कहा कि लो अपने भाई से बात करो. उस वक्त भाई ने कहा कि जो ये लोग बोलते है, उसे जल्द करो. उसके बाद अनजान व्यक्ति ने कहा की दो ब्लैंक चेक व्हाटसएप पर भेजो और तीन बजे तक दो ब्लैंक चेक लेकर कोडरमा डीसी कार्यालय पहुंचो.
जब वह ब्लैंक चेक लेकर कोडरमा डीसी कार्यालय पहुंचे, तो वहां से चंदवारा बुलाया गया. चंदवारा पहुंचे तो, वहां से उरवां बुलाया गया. उसके बाद तिलैया डैम पहुंचने को कहा गया. इस बीच एसपी द्वारा गठित टीम ने एक आरोपी को दबोच लिया. फिर वहां से उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उसके चंगुल से मनीष को छुड़ा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement