18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय स्तर पर दिया जायेगा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा: डीइओ

झुमरीतिलैया : सर्वशिक्षा अभियान द्वारा सीएच स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए डीइओ प्रेम प्रकाश झा व नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने से विद्यार्थी आगे चल कर बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं. डीइओ ने […]

झुमरीतिलैया : सर्वशिक्षा अभियान द्वारा सीएच स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए डीइओ प्रेम प्रकाश झा व नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने से विद्यार्थी आगे चल कर बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं. डीइओ ने कहा कि विद्यालय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया जायेगा. जिला खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय ने कहा कि हमारे यहां खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ उसे निखारने की जरूरत है.
मौके पर लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम परियोजना उवि देवीपुर के मो मुस्लिम, द्वितीय सीएच स्कूल के राजकुमारा साहनी, तृतीय अरविंद कुमार भारती, लंबी कूद बालिका वर्ग में सतगांवा कस्तूरबा की सोनाक्षी प्रथम, कोडमा कस्तूरबा की पार्वती द्वितीय, सीडी गर्ल्स की निक्की कुमारी तृतीय, गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम सीएच के राजकुमार साहनी, द्वितीय परियोजना उवि देवीपुर के मो मुस्लिम, तृतीय उवि परसाबाद के बबलू कसेरा, भाला फेंक बालक वर्ग में प्रथम मो मुस्लिम देवीपुर, द्वितीय सागर कुमार विश्वकर्मा सीएम उवि डोमचांच, तृतीय प्रवीण कुमार सीएच स्कूल, गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम कस्तूरबा जयनगर की पूनम कुमारी, द्वितीय कस्तूरबा मरकच्चो की नीलम कुमारी तृतीय रहीं. सतगावां कस्तूरबा की प्रीति कुमारी को पुरस्कृत किया गया. निर्णायक की भूमिका में राकेश पांडेय व नागेश्वर राणा थे. मौके पर सीएच स्कूल के प्राचार्य कार्तिक तिवारी, अभय कुमार दास, राधेश्याम, बिंदु सिंह, नवल किशोर सिंह, रमण कुमार, अशोक पांडेय, महेश्वर प्रसाद, मनोज पांडेय, हैपी पांडेय, उतरा देवी, दीप्ति कुमारी, सुनीता देवी समेत कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें