Advertisement
नशाखुरानी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
झुमरीतिलैया : कोडरमा जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों को नशा का सामान खिला कर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सलहाना औरंगाबाद बिहार निवासी 25 वर्षीय मो जागीर आलम (पिता- अली शेर आलम) के रूप में हुई है. आरोपी को सोमवार को पूछताछ के बाद धनबाद रेल […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों को नशा का सामान खिला कर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सलहाना औरंगाबाद बिहार निवासी 25 वर्षीय मो जागीर आलम (पिता- अली शेर आलम) के रूप में हुई है. आरोपी को सोमवार को पूछताछ के बाद धनबाद रेल न्यायालय भेज दिया गया. जीआरपी प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि चिरकुंडा, धनबाद निवासी नीतिश वर्णवाल ने नशा खिला कर नकदी समेत अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
उनके अनुसार धनबाद-फिरोजाबाद एक्सप्रेस से बीते शुक्रवार की रात धनबाद से लखनऊ के लिए सामान्य बोगी में सफर कर रहे थे. कोडरमा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के दौरान वे बोगी में ऊपर वाली सीट पर सो रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि आपका पानी का बोतल नीचे छूट गया है, जब बाद में मैंने बोतल का पानी पिया, तो चक्कर आने लगा. इस दौरान दो-तीन लोगों ने पॉकेट से पर्स निकाल लिया. आरोपी पर्स में से एक हजार रुपये नकद व बैग भी ले गये.
भुक्तभोगी से मिली जानकारी के बाद एक टीम औरंगाबाद भेजी गयी. आरोपी मो जाजिर को अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक हजार रुपये नकद, एक पाउडर की पुड़िया, चार नशा की गोली भी बरामद हुई है. आरोपी ने बताया कि उनके अलावा इस घटना में दो अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement