Advertisement
पुलिस की लाठी से हुई प्रदीप की मौत दर्ज हो हत्या की प्राथमिकी : राजकुमार
झुमरीतिलैया : सतगावां से लौटने के बाद माले विधायक राजकुमार यादव ने तिलैया के होटल हंस में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदीप चौधरी की मौत न तो अत्यधिक शराब से हुई और न ही मिरगी से हुई है. उसकी मौत पुलिस की लाठी से हुई है. दोषी पुलिस पदाधिकारियों व […]
झुमरीतिलैया : सतगावां से लौटने के बाद माले विधायक राजकुमार यादव ने तिलैया के होटल हंस में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदीप चौधरी की मौत न तो अत्यधिक शराब से हुई और न ही मिरगी से हुई है. उसकी मौत पुलिस की लाठी से हुई है. दोषी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों पर हत्या का मुकदमा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले को लीपापोती करने में लगी है और यूडीवाद केस दर्ज कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
विधायक ने सवाल उठाया कि जब परिजन एससीएसटी थाने में मामला दर्ज कराना चाह रहे थे, तो आखिर किस परिस्थिति में उसकी पत्नी से सादा कागज में हस्ताक्षर करा लिया गया. ऐसे में मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. कहा कि वे इस मामले को झारखंड विधानसभा में उठायेंगे. जरूरत पड़ी तो उच्च स्तरीय जांच के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे. राजकुमार ने कुछ स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर पुलिस की दलाली करने का आरोप लगाया. कहा, कुछ जन प्रतिनिधि जनता की भलाई छोड़ कर पुलिस की दलाली कर रहे हैं. घटना को लेकर 19 मार्च को न्याय मार्च निकलेगा, वहीं 28 मार्च को धरना प्रदर्शन होगा.
स्थानीय लोगों को ही मिले ढिबरा व्यापार का अधिकार: झारखंड की रघुवर सरकार लाठी गोली के बल पर सरकार चला रही है. उन्होंने कहा कि कोडरमा में ढिबरा का रोजगार का एकमात्र साधन है.
इसे चुन कर गरीब अपना व अपने परिजनों को पेट पालते है. मगर सरकार की शक्ति के कारण गरीबों का रोजगार प्रभावित हो रहा है. कहा कि सरकार यदि ढिबरा व्यापारियों पर मेहरबान है, तो वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिला कर वैसे खदानों को फिर से लीज पर दें. यदि ई टेंडर किया गया, तो सफेदपोश लोग इसे काला धंधा के रूप में करेंगे. कहा कि यदि सरकार वन क्षेत्र में लीज दे देगी, तो तभी इस समस्या का निदान होगा. मौके पर पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव, राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव, संदीप कुमार, नागेश्वर प्रसाद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement