18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की पिटाई से दलित की मौत

होली के दिन चौकीदार को अबीर लगाने के बाद विवाद कोडरमा : सतगावां थाना क्षेत्र के टेहरो में पुलिस की पिटाई से दलित प्रदीप चौधरी (52) की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि होली के दिन सतगावां थाना के चौकीदार को अबीर लगाने के आरोप में पुलिस ने प्रदीप को […]

होली के दिन चौकीदार को अबीर लगाने के बाद विवाद
कोडरमा : सतगावां थाना क्षेत्र के टेहरो में पुलिस की पिटाई से दलित प्रदीप चौधरी (52) की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि होली के दिन सतगावां थाना के चौकीदार को अबीर लगाने के आरोप में पुलिस ने प्रदीप को पहले गांव में, फिर हिरासत में सतगावां थाना ले जाकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी जसवा देवी ने आरोप लगाया कि जब वह आवेदन देने थाना पहुंची तो थाना प्रभारी ने लेने से इंकार कर दिया और एक अन्य कागज पर हस्ताक्षर करा लिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में फर्द बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है. एसपी एसके झा ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है.
मृतक की पत्नी जसवा देवी ने बताया कि 13 मार्च की दोपहर 12 बजे उनके पति गांव के लोगों के साथ होली खेलने निकले थे. गांव में होली खेलने के दौरान कलीडीह चौक के पास चौकीदार राजेंद्र यादव को अबीर लगाने पर विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट हुई. चौकीदार की सूचना पर सतगावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो अन्य लोग भाग गये. जबकि उनके पति वहीं थे, पुलिस ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसी क्रम में वह रोड पर गिर गये और उनके सिर में गंभीर चोटें आयीं. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, प्रदीप को बेहोशी की हालत में पुलिस सतगावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. वहां उपचार कराने के बाद फिर उसे सतगावां थाना ले गयी और मारपीट की गयी. देर शाम पत्नी जसवा देवी अपने भाई अरविंद चौधरी के साथ थाना पहुंची और थाना प्रभारी से कही कि उसका पति निर्दोष है, उसे छोड़ दें. इस पर थाना प्रभारी ने जातिसूचक शब्द कहते हुए फटकार लगायी़
भयवश वे लोग थाने से लौट आये. मंगलवार सुबह एक व्यक्ति के साथ उनके पति को पुलिस ने मोटरसाइकिल पर बैठा कर घर भेज दी. कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ गयी तो परिजन सदर अस्पताल कोडरमा ले गये. वहां चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही प्रदीप की मौत हो गयी.
फर्द बयान में मिरगी होने का जिक्र : पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी के फर्द बयान में कहा गया है कि उसके पति को मिरगी की बीमारी थी. उसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जाता था. स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी मृतक को मिरगी की बीमारी होने की बात कही है.
मेडिकल बोर्ड में ये थे शामिल : शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में मंगलवार की देर रात हुआ. मेडिकल बोर्ड में डॉ रंजन कुमार, डॉ आशीष कुमार व डॉ विनोद कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें