21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू के विधानसभा प्रभारी को शराब तस्करी में जेल, कार्यालय से 5 मोबाइल बरामद

कोडरमा : अवैध अंगरेजी शराब के गोरखधंधे में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिए गये आजसू के विधानसभा प्रभारी संजय यादव को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर पांच मोबाइल व सात सिम कार्ड बरामद किया है. मोबाइल व सिम कार्ड की बरामदगी तिलैया के ताला फैक्ट्री स्थित […]

कोडरमा : अवैध अंगरेजी शराब के गोरखधंधे में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिए गये आजसू के विधानसभा प्रभारी संजय यादव को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर पांच मोबाइल व सात सिम कार्ड बरामद किया है. मोबाइल व सिम कार्ड की बरामदगी तिलैया के ताला फैक्ट्री स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय से हुई है. माना जा रहा है कि इन सभी मोबाइल व सिम कार्ड में कई अहम राज हैं जो आने वाले समय में कई लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. ऐसे में पुलिस ने भी इसका बकायदा सिजर लिस्ट बनाकर अदालत में तो पेश किया ही है इसकी पूरी जांच व कॉल डिटेल हासिल करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.

शराब के धंधे में संलिप्त था आजसू नेता
बता दें कि शराब के गोरखधंधे के मामले में गिरफ्तार संजय यादव को पुलिस ने अदालत से एक दिन के रिमांड पर लिया था. गुरुवार शाम को उसे तिलैया थाना में लाकर देर रात तक पूछताछ की गयी. थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर ने घंटों संजय यादव से पूछताछ की. इस दौरान उसने शराब के धंधे से जुड़ी कई जानकारियां दी है. हालांकि इसका खुलासा पुलिस अभी नहीं कर रही है. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे दोबारा मंडल कारा कोडरमा भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के आधार पर संजय यादव के आजसू कार्यालय में छापामारी कर पांच मोबाइल व सात सिमकार्ड बरामद किया गया है. आगे की जांच चल रही है.

पटना एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार

ज्ञात हो कि पटना एसटीएफ व नवादा पुलिस की टीम ने 14 जनवरी को संजय यादव के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर 1409 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया था, जबकि मौके पर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 26 जनवरी को तिलैया पुलिस ने आश्रम रोड के पास से 3189 पेटी शराब जब्त की थी. अवैध शराब का यह धंधा बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद चलाया जा रहा था. इस मामले में संजय यादव के साथ ही कुल 9 लोग तिलैया थाना में नामजद अभियुक्त हैं. बीते 26 फरवरी को पुलिस ने संजय को गिरफ्तार किया था. उसके विरुद्व बिहार के विभिन्न थानों में भी मामले दर्ज हैं. तिलैया थाना में दर्ज मामले के दो आरोपी राजेश यादव व मनोज यादव अब तक फरार चल रहे हैं, जबकि दो आरोपियों गुड्डु बहादुर व मनोज चिकना को गिरफ्तारी के बाद पहले ही जमानत मिल चुकी है. एक आरोपी संदीप भदानी को बिहार पुलिस रिमांड पर ले गयी है.

एसपी ने खुद की संजय से पूछताछ

बताया जाता है की गुरुवार की देर रात संजय यादव से पूछताछ के लिए एसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद तिलैया थाना पहुंचे. इससे पहले थाना प्रभारी उससे पूछताछ कर रहे थे. एसपी ने करीब डेढ़ घंटे तक संजय से शराब के धंधे व अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की. इसके बाद पुलिस टीम विभिन्न जगहों पर छापामारी के लिए गई, लेकिन विशेष सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, पुलिस ने पांच मोबाइल की बरामदगी दिखाई है. इससे पहले बीते 26 फरवरी को जब संजय यादव को गिरफ्तार किया गया था तो उसके पास से चार मोबाइल व चार सिम कार्ड बरामद हुआ था. अब पूछताछ के बाद हुई बरामदगी के बाद पुलिस ने बरामद कुल नौ मोबाइल, 11 सिम कार्ड का पूरा डिटेल, आईएमईआई नंबर का लिस्ट तैयार कर अदालत को सौंपा है.

चोरी की निकली बरामद स्वीफ्ट डिजायर कार

इधर, पड़ोसी राज्य बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद सीमावर्ती इलाके कोडरमा से अवैध अंग्रेजी शराब का गोरखधंधा चरम पर रहने की बातें तो सामने आई ही. इस धंधे में चोरी के वाहन का प्रयोग होने की बात बड़े स्तर पर सामने आ रही है. पहले से बरामद कुछ वाहन चोरी के निकले थे तो अब बीते दिन असनाबद के पास से शराब लदी बिहार नंबर की स्वीफ्ट डिजायर कार (बीआर-01पीएम-6938) चोरी की निकली है. इस लग्जरी कार पर करीब 36 पेटी रॉयल स्टेग शराब बरामद हुआ था. बरामदगी के बाद तिलैया पुलिस ने इस कार का सत्यापन कराया तो पता चला की उक्त कार का नंबर फर्जी है और यह कार गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से चोरी हुई थी. इसका नंबर बदलकर यहां प्रयोग किया जा रहा था. इसी मामले को आधार बनाकर पुलिस ने संजय यादव का रिमांड अदालत से मांगा था. यह बरामदगी संजय की गिरफ्तारी के बाद हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें