Advertisement
हड़ताल से करोड़ों का व्यापार प्रभावित
कोडरमा : विभिन्न मांगों को लेकर आॅल इंडिया बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले विभिन्न सरकारी बैंकों के कर्मी मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहें. हड़ताल से जिले में स्थित 21 बैंकों की 51 शाखाओं में ताले लटके रहे. इससे आम ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंकों की एक दिवसीय हड़ताल से […]
कोडरमा : विभिन्न मांगों को लेकर आॅल इंडिया बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले विभिन्न सरकारी बैंकों के कर्मी मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहें. हड़ताल से जिले में स्थित 21 बैंकों की 51 शाखाओं में ताले लटके रहे. इससे आम ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंकों की एक दिवसीय हड़ताल से करोड़ों का व्यापार प्रभावित हुआ है. बैंक कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर बैंक के बाहर प्रदर्शन किया. बैंक आॅफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले तिलैया स्थित बैंक के बाहर प्रदर्शन किया गया और सरकार विरोधी नारेबाजी की गयी.
बैंक कर्मियों ने मांग की की उन्हें ग्रेचुयिटी दी जाये. उसके साथ केंद्रीय वेतनमान के समान वेतन दिया जाये, आउटसोर्सिंग बंद किया जाये. इसके अलावा नोटबंदी के दौरान किये गये ओवर टाइम का भुगतान किया जाये. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि फेडरेशन के आह्वान पर यह हड़ताल की गयी है. आने वाले दिनों में मांगों को नहीं माना गया, तो और आंदोलन किया जायेगा. मौके पर एसीएम बिजू राम, विनोद धोबी, जगदीश दास, अजीत कुमार चौरसिया, अमित कुमार, किशोर रवानी, विकास केसरी, किशुन यादव, मनीष कुमार, अरविंद ठाकुर, समीम अंसारी मौजूद थे.
इधर, बैंकों की हड़ताल से सरकारी बैंको में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया, यूनियन बैंक, यूको बैंक, केनरा बैंक, आइडीबीआइ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंक शाखाओं में काम काज ठप रहे. लोग जरूरी काम के लिए एटीएम से पैसे निकालते दिखे. हालांकि कई जगहों पर एटीएम भी बंद मिलें. ग्रामीण इलाकों में लोगों को अधिक परेशानी हुई. हड़ताल से करीब सौ करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ है. इससे व्यापारी वर्ग प्रभावित हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement