23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन पर बैठी तीन महिलाओं की हालत बिगड़ी

एसपौंड निर्माण के विरोध में विस्थापित ग्रामीणों का आमरण अनशन जारी डीवीसी प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप, किसी भी हालत में नहीं होने देंगे एसपौंड निर्माण कोडरमा बाजार : बांझेडीह पावर प्लांट के लिए करियावां में बनने वाले एसपौंड के खिलाफ सोमवार से विस्थापित ग्रामीणों द्वारा शुरू आमरण अनशन मंगलवार को भी जारी रहा. […]

एसपौंड निर्माण के विरोध में विस्थापित ग्रामीणों का आमरण अनशन जारी
डीवीसी प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप, किसी भी हालत में नहीं होने देंगे एसपौंड निर्माण
कोडरमा बाजार : बांझेडीह पावर प्लांट के लिए करियावां में बनने वाले एसपौंड के खिलाफ सोमवार से विस्थापित ग्रामीणों द्वारा शुरू आमरण अनशन मंगलवार को भी जारी रहा. अनशन के दूसरे दिन तीन महिला अनशनकारियों रीता देवी, यशोदा देवी व जहूरन खातून की हालत बिगड़ गयी.
इन महिलाओं को चक्कर व डि-हाइड्रेशन की शिकायत होने पर तीनों का इलाज करवाया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनोज कुमार द्वारा अनशनकारियों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. बांझेडीह पावर प्लांट के लिए करियावां में बनने वाले एसपौंड निर्माण के खिलाफ गांव के 11 लोग यशोदा देवी, रीता देवी, जहूरण खातून, विक्की राणा, भवानी यादव, सिकंदर यादव, मो मुफ्ती अंसारी, उमा देवी, जुबैदा खातून, सेरूणा खातून व सुमित्रा देवी बीते सोमवार से आमरण अनशन पर बैठे हैं. अनशनकारियों के समर्थन में करियावां के ग्रामीणों का सहयोग है. काफी संख्या में ग्रामीण अनशन स्थल पर डटे हैं.
मंगलवार को अनशन स्थल पर विभिन्न दलों के नेताओं ने पहुंच कर अपना नैतिक समर्थन दिया. वक्ताओं ने अपने संबोधन में डीवीसी प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्लांट निर्माण के दौरान उन्हें करियावां में टाउनशिप बसाने की बात कह कर उनसे झांसे में खेती लायक जमीनें ली गयी थी. अब उक्त स्थल पर एसपौंड का निर्माण करवाया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है. पोखराज राणा ने कहा कि एसपौंड के निर्माण से कई समस्याएं उत्पन्न होंगी. गांव के लोग प्रदूषण की समस्या से गंभीर रोगों के शिकार होंगे. हमने अपनी जमीन धुआं व बीमारी लेने के लिए नहीं दी है. राणा ने कहा कि एसपौंड निर्माण किसी भी हालात में नहीं होगा. यदि प्रशासन को वहां एसपौंड का निर्माण करवाना है, तो हम ग्रामीणों को गांव से पूरी तरह विस्थापित करके ही निर्माण करवायें.
इधर, मंगलवार की देर रात एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने अनशन स्थल पर पहुंच डीसी के निर्देश के अनुसार अनशन समाप्त करने की अपील की. एसडीओ ने प्रदूषण जांच के लिए कमेटी गठन होने का हवाला दिया. इसके बावजूद लोग अनशन तोड़ने को राजी नहीं हुए. उनका कहना है कि प्रदूषण जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही अनशन समाप्त करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें