Advertisement
शहर में बने बड़े मार्केट कांप्लेक्सों की होगी जांच
कोडरमा : नगर पंचायत क्षेत्र के बाद जिला प्रशासन नगर पर्षद क्षेत्र में बने बड़े मार्केट कांप्लेक्सों की जांच करायेगी. नगर पर्षद झुमरीतिलैया क्षेत्र में कुछ वर्षों के दौरान कई मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण किया गया है. इनके निर्माण में तय मानक व नियम का ख्याल नहीं रखे जाने की शिकायत आने के बाद डीसी […]
कोडरमा : नगर पंचायत क्षेत्र के बाद जिला प्रशासन नगर पर्षद क्षेत्र में बने बड़े मार्केट कांप्लेक्सों की जांच करायेगी. नगर पर्षद झुमरीतिलैया क्षेत्र में कुछ वर्षों के दौरान कई मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण किया गया है. इनके निर्माण में तय मानक व नियम का ख्याल नहीं रखे जाने की शिकायत आने के बाद डीसी संजीव कुमार बेसरा ने इसकी जांच कराने की बात कही है. जानकारी के अनुसार शहर में बने मार्केट कांप्लेक्सों के निर्माण से पूर्व नक्शा पारित कराने के समय पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था करने की बात तो दिखायी जाती है, पर निर्माण के बाद इसका अनुपालन नहीं दिखता. मार्केट कांप्लेक्स के बेसमेट एरिया को बतौर पार्किंग छोड़ने की बात तो बतायी जाती है, लेकिन वास्तविक में ऐसा होता नहीं है.
शहर के अधिकतर मार्केट कांप्लेक्सों के पास अपना पार्किंग स्थल नहीं है और न ही उन्होंने इसके लिए जगह छोड़ी है. ऐसे में शहर में अक्सर जाम लगने से ट्रैफिक की समस्या सामने आती है. सोमवार को बातचीत में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि शहर में ऐसे सभी मार्केट कांप्लेक्सों की जांच करायी जायेगी और इसे सुनिश्चित बनाया जायेगा कि वे पार्किंग के लिए जगह छोड़ें. कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात के लिए आमलोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है.
नगर पर्षद झुमरीतिलैया क्षेत्र में पानी के कनेक्शन देने के नाम पर अलग से पैसे लेने की शिकायत सामने आयी है. सिर्फ आठ प्लंबरों को किस नियम के तहत रजिस्टर्ड किया गया है, इसकी जांच करायी जायेगी. नियम से सभी के लिए यह ओपन रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
संजीव कुमार बेसरा, उपायुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement