जयनगर. बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने विधानसभा के चालू सत्र के दौरान सदन में तारांकित प्रश्न के तहत बरकट्ठा जीटी रोड, झुरझुरी मोड से पचफेड़ी, गैड़ा, छुतहरी कटिया होते हुए जयनगर प्रखंड के तिलोकरी होते हुए पिपचो चौक पीडब्ल्यूडी पथ तक सड़क निर्माण का सवाल उठाया है. कहा है कि यह मांग काफी पुरानी है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की भी जरूरत नहीं, आरइओ की जमीन उपलब्ध है.
उन्होंने कहा है कि विभाग द्वारा गत वर्ष डीपीआर बनाने का निर्देश भी दिया जा चुका है फिर भी निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. यह जानकारी देते हुए विधायक प्रो यादव ने बताया कि सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना होता है. यह सड़क बरकट्ठा व जयनगर प्रखंड को जोड़ती है. उन्होंने सदन में जयनगर के महुआगढ़ा में स्थायी पुलिस पिकेट के निर्माण का भी सवाल रखा है. उन्होंने बताया कि एक-एक कर क्षेत्र के सभी सड़कों का निर्माण किया जायेगा. फिलहाल प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है.