Advertisement
संविधान प्रदत्त अधिकारों से जनता वंचित
जयनगर : पंचायत जनप्रतिनिधि रेल संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुरुवार को परसाबाद रेलवे स्टेशन पर धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रमुख जयप्रकाश राम व संचालन जागेश्वर यादव ने किया. समिति के संयोजक केदार नाथ यादव ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी क्षेत्र की जनता को संविधान प्रदत अधिकारों से वंचित रखा गया […]
जयनगर : पंचायत जनप्रतिनिधि रेल संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुरुवार को परसाबाद रेलवे स्टेशन पर धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रमुख जयप्रकाश राम व संचालन जागेश्वर यादव ने किया.
समिति के संयोजक केदार नाथ यादव ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी क्षेत्र की जनता को संविधान प्रदत अधिकारों से वंचित रखा गया है. अधिकार नहीं मिलने से संसाधनों से भरपूर झारखंड में पंचायत प्रतिनिधि व जनता उपेक्षित होते आ रहे है. कहा कि आजाद भारत में सपना देखा गया था कि हर खेत को पानी, हर गांव में बिजली, शिक्षा, सिंचाई, यातायात, रोजगार आदि की व्यवस्था होगी, मगर हर क्षेत्र में यह क्षेत्र पिछड़ा है.
हमारी जमीन से ट्रेनें गुजरती हैं, मगर परसाबाद स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को घोर अभाव है. कहा कि इसके खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करने का संकल्प लेना होगा. जिप सदस्य मुनिया देवी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत समस्याओं से दूर रखा गया है. हम सभी को अपना अधिकार पाने के लिए संगठित होकर आंदोलन करना होगा. स्टेशन पर शौचालय, पेयजल आदि समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है. कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार, सांसद व विधायक भाजपा के फिर रेलवे इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे लोगों को सुविधा दें, लोग राजस्व देने के लिए तैयार है.
धरना के बाद भी समिति की मांगे नहीं मानी गयी तो रेल चक्का जाम पर विचार किया जायेगा. जिप सदस्य प्रतिनिधि सुरेश यादव ने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव कराने का दावा करती है, मगर अधिकार के अभाव में गांव की सरकार कमजोर है. चुने गये पंचायत जन प्रतिनिधियों का अधिकार उन्हें मिलना चाहिए. महेश रजक ने कहा कि वर्षों से इस स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग की जा रही है, मगर रेल प्रशासन मौनी बाबा बना है. प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष शशि भूषण चौधरी ने भी रेलवे पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
धरना को गजेंद्र साव, रामदेव प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक केदार सिंह, मुखिया लाखपत यादव, अजय यादव, हिंद किशोर राम, बसवा देवी, महेश दास, चंदन पासवान आदि ने संबोधित किया. मौके पर मुश्ताक अंसारी, लक्ष्मण यादव, संजय सिंह, संतोष कसेरा, राजू दास, राजकुमार गुप्ता, रामा दास, सुनीता देवी, आशा देवी, सुदामा दास, दुलार चंद दास, श्रीकांत यादव, बालगोविंद पांडेय, बाबुलाल बढई, मंजूर आलम, मुंशी मियां, लक्ष्मण पंडित, इंद्रदेव रविदास, मनोज यादव, उपेंद्र राणा, राजन अली, सत्येंद्र शर्मा, सेराज अंसारी, शमशेर आलम समेत कई लोग मौजूद थे. मौके पर पुलिस निरीक्षक के ठाकुर, थाना प्रभारी हरि नंदन सिंह, सीओ बालेश्वर राम, आरपीएफ इंस्पेक्टर सीबी दुबे तैनात थे.
समिति की मुख्य मांगें
परसाबाद स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई मेल, पुरुषोतम एक्सप्रेस, रांची-हटिया-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस का ठहराव, कंप्यूटरकृत आरक्षण केंद्र खोला जाये, गडगी जलमीनार से परसाबाद स्टेशन पर जलापूर्ति व शौचालय की व्यवस्था की जाये, यदुडीह रेलवे हॉल्ट व गोहाल के बीच ओवरब्रिज का निर्माण, इस हॉल्ट पर यात्रियों के बैठने के लिए शेड, शौचालय व चापानल की व्यवस्था की जाये, धनबाद-गया इंटरसिटी का भाड़ा सवारी गाड़ी के अनुरूप लेने, परसाबाद स्टेशन पहुंचने के लिए संपर्क पथ बनाया जाये, धनबाद से रांची भाया कोडरमा हजारीबाग-रांची तथा कोडरमा से रांची भाया गोमो-बोकारो, रांची के लिए दो नयी सवारी गाड़ी दी जाये, परसाबाद स्टेशन पर एसी विश्रामगार की व्यवस्था की जाये.
धरना जनता के साथ धोखा: माले
माले प्रखंड संयोजक मुन्ना यादव ने परसाबाद में आयोजित धरना को जनता के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा है कि समिति के संयोजक भाजपा से जुड़े है. यहां सांसद व विधायक भी भाजपा के है. केंद्र व राज्य में सरकार भी भाजपा की है. ऐसे में सांसद, विधायक को इन सवालों को सदन में उठाना चाहिए. कहा कि यह धरना चुनावी वादों को छुपाने के लिए दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement