23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घर में लगी आग, लाखों की क्षति

मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तरी पंचायत मरकचो के श्रीनगर में एक खपरैल मकान में आग लग गयी. इसमें घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी अनुसार श्री नगर निवासी संतोष ठाकुर (पिता- बद्री ठाकुर) के खपरैल मकान में बुधवार की रात आग लग गयी. इसमे घर समेत घर में रखे सभी […]

मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तरी पंचायत मरकचो के श्रीनगर में एक खपरैल मकान में आग लग गयी. इसमें घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी अनुसार श्री नगर निवासी संतोष ठाकुर (पिता- बद्री ठाकुर) के खपरैल मकान में बुधवार की रात आग लग गयी.
इसमे घर समेत घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. पीड़ित गृहस्वामी संतोष ठाकुर व उसकी पत्नी आशा देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह वे लोग बच्चे को लेकर झुमरीतिलैया डॉक्टर से इलाज कराने गये थे. लौटने के क्रम में रात को ससुराल में रूक गये. बंद घर में बुधवार की रात आग लग गयी. इससे घर में रखे चावल, आटा, कपड़ा, पलंग, चौकी, जेवरात, इमारती लकड़ी जलकर राख हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. गृह स्वामी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अगलगी में हुए नुकसान की क्षति पूर्ति की गुहार लगायी है. मुखिया विजय कुमार सिंह ने नकद 5000 हजार, श्री नगर निवासी सुरेश सिंह ने 3000 हजार नकद देकर पीड़ित परिवार को मदद कर एक मिसाल कायम की. वहीं श्रीनगर निवासी राजू सिंह ने पूरे घर के निर्माण में लगनेवाले बांस नि:शुल्क मदद के रूप में देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें