14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास का सिलसिला जारी रहेगा

चंदवारा : 24 दिसंबर को रघुवर सरकार के दो वर्ष पूरा होने का विकास पर्व के दौरान बरकट्ठा प्रखंड मैदान में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने पांच पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तिलैया डैम सर्किट हाउस में बैठक […]

चंदवारा : 24 दिसंबर को रघुवर सरकार के दो वर्ष पूरा होने का विकास पर्व के दौरान बरकट्ठा प्रखंड मैदान में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने पांच पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तिलैया डैम सर्किट हाउस में बैठक की. अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि भैरो प्रसाद व संचालन युवा नेता उमेश यादव ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि रघुवर सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में विकास का जो सिलसिला शुरू किया है, वह आगे भी जारी रहेगा. झारखंड में पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार और प्रदेश के विकास के लिए ठोस निर्णय लिये जा रहे है.
कार्यकर्ता सरकार द्वारा किये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाये. उन्होंने कहा कि रघुवरसरकार ने सीएनटी एसपीटी एक्ट को संशोधित कर लागू करने का काम किया है. स्थानीय नीति के लागू होने से स्थानीय लोगो को लाभ होगा व प्रदेश की बेरोजगारी कम होगी. कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वकांक्षी योजना स्वीकृत की गयी है, तो कई योजनाएं शुरू हो चुकी है. उन्होंने विकास पर्व में लोगों से भारी संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि विकास पर्व के दौरान सरकार की उपलब्धियों को रखा जायेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, जयनगर 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, मुखिया रमेश प्रसाद, पंसस महेश वर्मा, मुन्ना यादव, शिव कुमार यादव, महेंद्र राणा, पप्पू साव, दिनेश यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
विधायक ट्रांसफारमर का किया उदघाटन
विधायक प्रो यादव ने चंदवारा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कांटी में लगे नये ट्रांसफारमर का उदघाटनकिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कोने-कोने बिजली की रोशनी से जगमगायें, इसके लिए ट्रांसफारमरों की क्षमता बढ़ायी गयी है. इससे लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफारमरों को बदला जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने सैनिक में एक करोड़, 56 लाख की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण में कई कमियां पायी. मौके पर मुखिया रमेश प्रसाद, उमेश यादव, द्वारिका प्रसाद, बिट्टू पांडेय, लडन खान, फौजी यादव, राजू मोदी, लोकेश पांडेय, टिंकू पांडेय, राजकुमार पांडेय, राजकिशोर प्रसाद, टिंकू महतो, दामोदर महतो, राजू यादव, राजेश यादव, छोटे लाल पंडित, राजेश रजक, किशोर पंडित, किशुन पांडेय, सुखदेव प्रसाद, धर्म यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें