Advertisement
पेंशन की राशि से वसूली जायेगी गबन की राशि
सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षिका पर लगा है पांच लाख, 84 हजार राशि गबन करने का आरोप कोडरमा बाजार : चंदवारा प्रखंड के मवि कांटी की तत्कालीन प्रधान शिक्षिका (अब सेवानिवृत्त) सुमिता सेन गुप्ता के पेंशन मद की राशि से गबन की राशि को वसूलने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है. ज्ञात हो की पूर्व में […]
सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षिका पर लगा है पांच लाख, 84 हजार राशि गबन करने का आरोप
कोडरमा बाजार : चंदवारा प्रखंड के मवि कांटी की तत्कालीन प्रधान शिक्षिका (अब सेवानिवृत्त) सुमिता सेन गुप्ता के पेंशन मद की राशि से गबन की राशि को वसूलने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है. ज्ञात हो की पूर्व में उक्त विद्यालय में भवन निर्माण मद में 17 लाख, 19 हजार रुपये आवंटित किया गया था. जिसके विरुद्ध मात्र पांच लाख 50 हजारर 625 रुपये राशि का ही कार्य करवाया गया था.
शेष राशि 11 लाख, 68 हजार 375 रुपये की अधिक निकासी ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद और उक्त प्रधान शिक्षिका द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से निकासी करने का आरोप लगने के बाद, दोनों पर सरकारी राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए जयनगर थाना में कांड संख्या जीआर 204/2013 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. बाद में ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने ट्रेजरी चालान के माध्यम से न्यायालय में 5 लाख, 84 हजार 188 रुपये जमा कर जमानत पर रिहा हुए थे.
परंतु गबन की शेष राशि पांच लाख, 84 हजार 187 रुपये की राशि दूसरे आरोपी सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षिका सुमिता सेन गुप्ता द्वारा अभी तक जमा नहीं कराया गया था. इसको लेकर डीएसइ द्वारा कई बार पत्राचार भी किया गया. डीएसइ परबला खेस ने बताया कि लगातार दबाव बनाने के कारण उक्त आरोपी सेवानिवृत्त शिक्षिका ने शपथ पत्र दायर कर अपने पेंशन मद से उक्त राशि की वसूली करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के पेंशन मद से गबन की राशि वसूलने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement