Advertisement
मदनगुंडी में टोल प्लाजा व कोडरमा में बनेगा बाइपास
बरही से रजौली फोरलेन निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज होली फैमिली अस्पताल के पास से सीधे मेघातरी में निकलेगा बाइपास कोडरमा : सरकार ने प्रमुख शहरों को फोरलेन से जोड़ने की योजना के तहत काम करना शुरू किया है, तो वहीं जिला प्रशासन ने भी निचले स्तर पर काम में तेजी ला […]
बरही से रजौली फोरलेन निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज
होली फैमिली अस्पताल के पास से सीधे मेघातरी में निकलेगा बाइपास
कोडरमा : सरकार ने प्रमुख शहरों को फोरलेन से जोड़ने की योजना के तहत काम करना शुरू किया है, तो वहीं जिला प्रशासन ने भी निचले स्तर पर काम में तेजी ला दी है. सरकार की तैयारी रांची से पटना के बीच फोरलेन निर्माण कर दोनों शहरों के बीच आवागमन की सुविधा को बढ़ाना है. ऐसे में सबसे पहले रांची से हजारीबाग के बीच फोरलेन सड़क निर्माण कर आवागमन शुरू कर दिया गया. इसके बाद हजारीबाग से बरही के बीच फोर लेन निर्माण को स्वीकृति दी गयी और इसका टेंडर भी निकाल दिया गया. अब सरकार की अगली तैयारी बरही से रजौली के बीच एनएच-31 सड़क को फोरलेन में तब्दील करने की है. ऐसे में अब नेशनल हाइवे आॅथिरिटी इस कार्य को पूरा कराने के लिए रेस हो गयी है
.
एक ओर जहां फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन चिह्नित करने का काम पूरा हो चुका है. अब जमीन अधिग्रहण को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस प्रोजेक्ट की खास बात यह होगी की कोडरमा जिले में दो बड़े बदलाव दिखेंगे. सबसे पहला की नेशनल हाइवे आॅथिरिटी इस फोरलेन सड़क के निर्माण के बाद चंदवारा के मदनगुंडी के पास टोल प्लाजा (यहां वाहनों से टोल टैक्स की वसूली होगी) का निर्माण करेगा, वहीं इस परियोजना में आमलोगों की जमीन बाजार में अधिक प्रभावित नहीं हो, इसके लिए कोडरमा में बाइपास निकाले जाने का प्रस्ताव पास हो चुका है. फोरलेन सड़क निर्माण योजना से जुड़े पदाधिकारियों की मानें, तो चंदवारा के उरवां के आगे मदनगुंडी के पास टोल प्लाजा का निर्माण होगा. साथ ही कोडरमा में बाइपास का निर्माण होना है.
बाइपास रांची-पटना रोड स्थित होली फैमिली अस्पताल के पास से शुरू होकर सीधे मेघातरी के पास निकलेगा. इससे पूरा कोडरमा बाजार फोरलेन जमीन अधिग्रहण की जद में आने से बच जायेगा. अधिकारियों की मानें, तो फोरलेन निर्माण की यह पूरी योजना करीब 518 करोड़ की है. बरही से रजौली कुल 47.6 किलोमीटर फोरलेन सड़क बननी है. परियोजना को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज है. बहुत जल्द मुआवजा निर्धारित करने को लेकर कार्य होगा. इसके बाद प्रभावित परिवारों के बीच मुआवजा का वितरण होगा.
जिले में 108.64 एकड़ रैयती जमीन का होना है अधिग्रहण
बरही से रजौली फोरलेन निर्माण में कोडरमा जिले की कुल 22 गांवों की कुल 204.8175 एकड़ जमीन अधिगृहित होगी. इसमें रैयती जमीन 108.6450 एकड़, गैरमजरूआ खास 38.1375 एकड़, गैरमजरूआ आम 5.8050 एकड़ व 52.2300 एकड़ वन भूमि शामिल हैं. रैयती जमीन के अधिग्रहण को लेकर भूमि का स्वरूप कृषि, आवासीय, व्यावसायिक आदि को चिह्नित करने का काम भी अंतिम रूप से कर दिया गया है. इसको लेकर बीते दिन जिला प्रशासन की एक टीम एसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीसीएलआर लियाकत अली के नेतृत्व में मदनगुंडी व अन्य जगह पहुंची थी. इसके बाद इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
जिले के चंदवारा अंचल में कुल छह मौजा की जमीन अधिगृहित होनी हैं. इसमें कुल 53.4200 एकड़ निजी, 18.1375 गैरमजरूआ खास, 1.1100 गैरमजरूआ आम, 1.4200 वन भूमि शामिल हैं. इसमें उरवां मौजा में 11.2500 एकड़ निजी, 6.2600 गैरमजरूआ खास, 0.3450 गैरमजरूआ आम, वन भूमि 1.420, जोगीडीह में 2.8225 निजी, 0.3125 गैरमजरूआ खास, 0.0600 गैरमजरूआ आम, मदनगुंडी में 15.5500 निजी, 6.7150 गैरमजरूआ खास, 0.0500 गैरमजरूआ आम, चंदवारा में 14.7950 निजी, 3.9500 गैरमजरूआ खास, 0.5950 गैरमजरूआ आम, बिडार में 2.2925 निजी, 0.6900 गैरमजरूआ खास, लालमन दिग्थू में 6.7100 निजी, 0.2100 गैरमजरूआ खास, 0.0600 गैरमजरूआ आम भूमि अधिगृहित की जानी है. इसके अलावा कोडरमा अंचल में कुल 55.2250 एकड़ निजी, 20 एकड़ गैरमजरूआ खास, 4.6950 गैरमजरूआ आम, 50.8100 एकड़ वन भूमि हैं. विस्तार से बात करें, तो डोइयांडीह मौजा में 1.6300 निजी, 0.3500 गैरमजरूआ खास, 0.0500 गैरमजरूआ आम, गुमो में 12.3150 निजी, 5.2600 गैरमजरूआ खास, 0.8350 गैरमजरूआ आम, बरवाडीह में 4.5725 निजी, 0.7350 गैरमजरूआ खास, 0.2750 गैरमजरूआ आम, बरवाडीह में 4.5725 निजी, 0.7350 गैरमजरूआ खास, 0.2750 गैरमजरूआ आम, नवादा में 0.3300 निजी, 0.1600 गैरमजरूआ खास, 0.0200 गैरमजरूआ आम, राजपुरा में 0.2000 निजी, 0.3600 गैरमजरूआ खास, झलपो में 0.850 निजी, 0.0100 गैरमजरूआ खास, 0.3100 गैरमजरूआ आम, असना में 3.2300 निजी, 1.9650 गैरमजरूआ खास, 0.3650 गैरमजरूआ आम, करमा में 5.7025 निजी, 0.1850 गैरमजरूआ खास, 0.1650 गैरमजरूआ आम, झुमरी में 2.1600 निजी, 3.7850 गैरमजरूआ खास, 1.3100 गैरमजरूआ आम, करियाबर में 0.1300 निजी, चाराडीह में 2.7400 निजी, 0.1100 गैरमजरूआ आम, कानुनगोबिगहा में 2.4100 निजी, 1.8100 गैरमजरूआ खास, 0.1400 गैरमजरूआ आम, चेचाई में 9.7850 निजी, 2.4900 गैरमजरूआ खास, 0.3000 गैरमजरूआ आम, सुजानपुर में 0.6300 निजी, 0.0600 गैरमजरूआ आम, कोडरमा में 8.9300 निजी, 2.6700 गैरमजरूआ खास, 0.7550 गैरमजरूआ आम, 50.0100 वन भूमि, मेघातरी में 0.3750 निजी, 0.2200 गैरमजरूआ खास, 0.8000 एकड़ वन भूमि शामिल हैं.
सीएनटी और एसपीटी एक्ट पर गरमायी राजनीति
झारखंड के विकास का मार्ग प्रशस्त: भाजपा
मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा विधानसभा में सीनएटी व एसपीटी एक्ट पारित किये जाने पर भाजपाइयों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने साहस का परिचय दिया है और साबित कर दिया है कि राज्य का विकास करने की इच्छाशक्ति हो, तो इनसान कुछ भी कर सकता है. इस एक्ट को पारित होने से झारखंड के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
भाजपाइयों ने लगभग एक अरब की लागत से कोडरमा में बननेवाले इंजीनियरिंग कॉलेज को सरकार का तोहफा बताया है. इसके लिए शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, सांसद डाॅ रवींद्र राय के प्रति कार्यकर्ताओं ने आभार जताया है. आभार जतानेवालों में प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, महामंत्री सुनील पंडित, मुकेश मंडल, बैजनाथ यादव, बीरेंद्र यादव, सुधीर यादव, छोटू पंडित, शीला देवी, वासुदेव यादव, अंबिका सिंह, बीरेंद्र यादव, सुरेश यादव आदि के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement