Advertisement
शौचालय उपयोग नहीं करने वालों के घर के आगे बजा टीन
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में जिले में शौचालय निर्माण व इस्तेमाल के प्रति जागरूकता के लिए मंगलवार को एक नयी शुरुआत की गयी. इसमें जिन घरों में शौचालय था और लोग उसका इस्तेमाल कर रहे थे, वैसे घर के आगे ढोल-झाल और डफली बजायी गयी और जो इस्तेमाल नहीं करते […]
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में जिले में शौचालय निर्माण व इस्तेमाल के प्रति जागरूकता के लिए मंगलवार को एक नयी शुरुआत की गयी. इसमें जिन घरों में शौचालय था और लोग उसका इस्तेमाल कर रहे थे, वैसे घर के आगे ढोल-झाल और डफली बजायी गयी और जो इस्तेमाल नहीं करते या जिनके घर शौचालय नहीं था, उनके घर के आगे टीन का कनस्तर पीटा गया.
शुरुआत कोडरमा प्रखंड के छतरबर गांव से की गयी. उपायुक्त के निर्देश पर गांव की ही टीम ने इस कार्यक्रम को अंजाम दिया. निर्देश दिया गया कि ऐसे कार्यक्रम जिले के सभी गांवों में लगातार चलाये जाये, ताकि लोग शौचालय निर्माण और इस्तेमाल के प्रति जागरूक हों. इससे पूर्व उपायुक्त के नेतृत्व में जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम सुबह साढ़े छह बजे ही छतरबर गांव पहुंच गयी. उपायुक्त ने सबसे पहले ग्रामीणों से शौचालय निर्माण की गुणवत्ता के बारे में पूछा. इसके बाद पूरी टीम मो इम्तियाज के घर के आगे पहुंची. उनके घर में शौचालय तो था, पर ये इस्तेमाल नहीं करते. गांव की कनस्तर टीम ने इनके घर के आगे कनस्तर पीट शौचालय का इस्तेमाल करने का संदेश दिया. इसके बाद मो आरिफ के घर के आगे टीम पहुंची. ये शौचालय का नियमित इस्तेमाल करते हैं.
टीम ने ढोलक-झाल-डफली बजा कर शौचालय का इस्तेमाल करने पर बधाई दी. इस प्रकार टीम मो अजहर, मो अकरम, मो मश्रेज, मो जमालुददीन, रमेश कुमार व मो रफीक के साथ दो दर्जन से अधिक लोगों के घर पर पहुंची और इस्तेमाल करने या न करने पर टीन या ढोलक बजायें. टीम में उपायुक्त के अलावा डीडीसी सूर्य प्रकाश, एसी प्रवीण कुमार गगराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीपीआरओ रवींद्र प्रसाद सिंह, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, सहायक अभियंता सुशील त्रिपाठी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्यवक राजदेव पांडेय भी शामिल थे. यह अभियान 24 नवंबर को चंदवारा प्रखंड के बिरसोडीह, 28 नवंबर को जयनगर प्रखंड के पिपचो व 30 नवंबर को सतगावां प्रखंड के बासोडीह पंचायत में चलाया जायेगा.
लोगों को प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य : उपायुक्त
उपायुक्त संजीव बेसरा ने कहा कि यह एक तरीका है, जिससे लोगों में शौचालय के निर्माण और इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वैसे लोग जो इसका इस्तेमाल करते हैं, उनमें एक नये उत्साह का संचार होगा. इसको देख दूसरे लोग भी शौचालय का निर्माण करेंगे. साथ ही जिनके घर शौचालय नहीं है या जो शौचालय का इस्तेमाल नहीं करते, उनमें शौचालय का निर्माण करने या इस्तेमाल करने की प्रेरणा मिलेगी.
पारा शिक्षक को सात दिन के अंदर शौचालय बनाने का निर्देश
छतरबर में अपने भ्रमण के क्रम में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा स्थानीय दिलीप कुमार के घर के आगे आये. जानकारी मिली की दिलीप पारा शिक्षक हैं. इनका घर शानदार है, पर शौचालय नहीं है. उपायुक्त ने आदेश दिया कि पारा शिक्षक स्वयं के पैसे से शौचालय का निर्माण सात दिनों में करायें, अन्यथा मानदेय बंद कर दिया जायेगा. भ्रमण के क्रम में उपायुक्त ने कई शौचालयों का निर्माण देखा और गुणवत्ता ठीक रखने का आदेश मुखिया गुलाम मुस्तफा को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement