23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव मना

रागी जत्था के शबद कीर्तन से निहाल हुआ संगत, गुरुद्वारा में सजा दरबार कोडरमा : श्री गुरुनानक देव जी का 548वां प्रकाशोत्सव झुमरीतिलैया में सोमवार की देर रात सिख समाज ने धूमधाम से मनाया. प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को आकर्षक लाइटिंग से सजायी गयी थी. सोमवार को दिन में जहां लंगर […]

रागी जत्था के शबद कीर्तन से निहाल हुआ संगत, गुरुद्वारा में सजा दरबार
कोडरमा : श्री गुरुनानक देव जी का 548वां प्रकाशोत्सव झुमरीतिलैया में सोमवार की देर रात सिख समाज ने धूमधाम से मनाया. प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को आकर्षक लाइटिंग से सजायी गयी थी. सोमवार को दिन में जहां लंगर व सामूहिक अरदास का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा में भव्य दरबार व दीवान सजाया गया.
इस दौरान पटना से आये रागी जत्था लोसेंद्र सिंह, रंधीर सिंह, मनोज सिंह ने अपने शबद कीर्तन से सिख संगत को निहाल कर दिया. इसके अलावा स्थानीय रागी जत्था ने भी कीर्तन के माध्यम से गुरु की वाणी बतायी. सिख समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से अरदास की. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, संत कुलदीप सिंह बग्गा, ज्ञानी हरपाल सिंह आदि शामिल हुए. अतिथियों को सिख समाज की ओर से सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया.
इधर, देर रात गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा में विशेष दरबार सजाया गया. मौके पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष मुंशी सिंह छाबड़ा, सचिव हरजीत सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह, जगदीश सलूजा, पुरुषोत्तम लाल सलूजा, नरेंद्र सलूजा, कंवलजीत सिंह, दिलीप सिंह खनूजा, बिट्टू सिंह सलूजा, मलकीत सिंह सलूजा, रवींद्र सिंह, किशोरी भाटिया के अलावा भारी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें