कोडरमा : घटवार जाति को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर बुधवार को घटवार आदिवासी महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी के रवि कुमार से मिला. इस दौरान महासभा के सदस्यों ने डीसी को बताया कि पहले घटवार को आदिवासी सूची में रखा गया था, पर केंद्र सरकार ने इस सूची से हटा दिया.
डीसी को घटवार जाति बहुल क्षेत्र डुमरियाटांड़, फुलवरिया, पचानो, असनातरी व झरकी बिशुनपुर की समस्याओं से भी अवगत कराया गया.
महासभा के लोगों ने कहा कि घटवार जाति के लोग आज भी चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं. अन्य विकास योजनाओं का लाभ भी इन क्षेत्रों को नहीं मिला है. इन सभी बिंदुओं पर डीसी ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया.
पत्रकारों से बातचीत में डीसी के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार ने घटवार को आदिवासी सूची में शामिल करने की अनुशंसा कर दी है. अब इस पर निर्णय केंद्र को लेना है.
ज्ञात हो कि मंगलवार को महासभा के लोगों ने अपनी मांग को लेकर नयी दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग को छह घंटे तक जाम रखा था. प्रतिनिधिमंडल में महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार, दुर्गा प्रसाद सिंह, सोनिया देवी, सौदागर सिंह, रामबालक सिंह, गिरधारी सिंह, रामकिशुन सिंह, हिरामण सिंह व किशुन सिंह शामिल थे.
ये जायेंगे दिल्ली : महासभा के कृष्णा सिंह घटवार ने बताया कि भारत सरकार के जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री व सचिव से मुलाकात करना तय हुआ है. हालांकि इसके लिए तिथि अभी तय नहीं हुई है. डीसी ने गुरुवार को इसे तय करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली जाने वाले पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में मेरे अलावा, प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह घटवार, दुर्गा प्रसाद राय, सोनिया देवी व भोला सिंह शामिल रहेंगे.