29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव-गांव में श्रद्धा से मना छठ महापर्व

जयनगर : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चार दिवसीय सूर्य उपासना का पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ संपन्न हुआ. व्रतियों ने उपवास रखकर रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को व सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न हुआ. ग्रामीणों को एतवारी छठ का इंतजार है. प्रखंड के जयनगर, डंडाडीह, […]

जयनगर : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चार दिवसीय सूर्य उपासना का पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ संपन्न हुआ. व्रतियों ने उपवास रखकर रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को व सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न हुआ. ग्रामीणों को एतवारी छठ का इंतजार है.
प्रखंड के जयनगर, डंडाडीह, सरमाटांड़, सतडीहा, योगियाटिल्हा, डुमरी, चेहाल, पिपचो, तेतरौन, परसाबाद, मतौनी, मकतपुर, गम्हरबाद, हिरोडीह, रेभनाडीह, घंघरी, चरकी पहरी, करियावां आदि छठ घाटों पर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ देखी गयी. रूपायडीह छठ घाट पर जिप सदस्य मुनिया देवी, गड़गी छठ घाट पर प्रमुख जयप्रकाश राम ने पूजा की. जबकि डुमरी घाट पर जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी व गम्हरबाद घाट पर मुखिया अर्चना कुमारी ने भगवान भाष्कर को अर्घ्य देते हुए अपने परिवार समेत पूरे क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. विभिन्न छठ घाटों पर जिप सदस्य पवन सिंह, उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, उषा देवी, हिंद किशोर राम, सरिता सिंह, अंजु देवी, लक्ष्मण यादव, अजय यादव, बाला लखेंद्र पासवान, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी समेत काफी लोग मौजूद थे.
सांसद ने किया छठ मेला का उदघाटन: डोमचांच. शिवसागर छठ तालाब में छह दिवसीय छठ मेला का उदघाटन सांसद डॉ रवींद्र राय ने किया. उन्होंने छठ तालाब की सौन्दर्यीकरण की बात कहीं. इस दौरान पारा शिक्षकों ने सांसद रवींद्र राय को एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर सांसद ने कहा हमने पारा शिक्षकों की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री से कई बार मुलाकात की है.
सांसद डॉ राय ने कहा झारखंड सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पारा शिक्षकों की मांग अभी पूरा नहीं कर पा रही है. लेकिन एक से डेढ़ वर्षों में पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार किया जायेगा. मौके पर भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा, भरत नारायण मेहता, प्रभाकर लाल रावत, सुरेंद्र मेहता, रामू यादव, परमेश्वर यादव, किशोर साव, अजय पांडेय, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, देवेंद्र पांडेय, कंचन सिंह, मुन्ना सिंह, मृत्युंजय सिंह मौजूद थे. इधर, डोमचांच व आसपास क्षेत्रों बेहराडीह, तेतरियाडीह, महथाडीह, महेशपुर, चैनपुर, मझलीटांड़, ढाब, बंगाखलार, पडरिया, ढोढ़ाकोला, बेहराडीह, नावाडीह, बंगाई कला काराखुट आदि में सूर्य उपासना का महापर्व छठ संपन्न हो गया. छठ पर्व पर चारों ओर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. थाना प्रभारी राजीव प्रकाश अपने दल-बल के साथ छठ घाटों का निरीक्षण करते दिखे.
मरकच्चो. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सुख समृद्धि की कामना के साथ धार्मिक लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो समेत प्रखंड के गांव, गलियों में छठ मइया के गीतों से गुंजायमान होता रहा. मौके पर विभिन्न नदियों व तालाबों के छठ घाटों को आकर्षक विद्युत सज्जा, तोरणद्वार व भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर सजायी गयी थी.
इसके पूर्व रविवार शाम को श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सुख शांति व समृद्धि की कामना की. मरकच्चो, जामू, नावाडीह, बिचरिया, देवीपुर, नवलशाही, खरखार आदि छठ घाटों पर लोगों ने सोमवर को उदीयमान सूर्य देव को दूध व पानी का अर्घ्य अर्पित कर जीवन में सुख शांति व समृद्धि की कामना की. मरकच्चो के बुढ़वा आहर छठ घाट, जामु स्थित नदी छठ घाट, नवलशाही स्थित लकराही आहर छठ घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. छठ घाटों पर नवलशाही थाना प्रभारी शिवबालक प्रसाद यादव, मरकच्चो थाना प्रभारी अरुण कुमार व थाना के अन्य पदाधिकारी भी लिहाजन सुरक्षा पुलिस बलों के साथ गश्ती करते देखेे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें