Advertisement
अधिकारियों ने किया छठ तालाब का निरीक्षण
डोमचांच. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में महापर्व छठ को लेकर लोग तैयारी में जोर-शोर से जुट गये हैं. छठ पर्व को लेकर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसे में अधिकतर लोग सफाई के काम में लगे हैं. तेतरियाडीह, बंगाखलार, बंगाइकला, महथाडीह, महेशपुर, चैनपुर, बेहराडीह, काराखूट, बगड़ो, नावाडीह, शिवसागर, लेगंरापीपर, काली मंडा, […]
डोमचांच. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में महापर्व छठ को लेकर लोग तैयारी में जोर-शोर से जुट गये हैं. छठ पर्व को लेकर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसे में अधिकतर लोग सफाई के काम में लगे हैं. तेतरियाडीह, बंगाखलार, बंगाइकला, महथाडीह, महेशपुर, चैनपुर, बेहराडीह, काराखूट, बगड़ो, नावाडीह, शिवसागर, लेगंरापीपर, काली मंडा, जेरुआडीह, ढोढ़ाकोला, सपही आदि जगहों में लोगों द्वारा साफ सफाई की जा रही है.
इधर, अधिकारियों ने गुरुवार को छठ तालाब का निरीक्षण किया. बीडीओ नारायण राम, सीओ नाजिया अफरोज ने छठ तालाब का निरीक्षण किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पवन पांडेय, प्रभाकर लाल रावत, दीपक पांडेय मौजूद थे. छठ पर्व को लेकर अलग-अलग जगहों पर सफाई कार्य में प्रमुख सत्यनारायण यादव, जिप सदस्य शांति प्रिया, मुखिया राजेन्द्र मेहता, पंसस लीलावती मेहता, सुभद्रा देवी, रिंकी देवी, प्रेमचंद गुप्ता, उपमुखिया श्रेयाराज शर्मा, कुमुद देवी, हरिशंकर यादव आदि लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement