Advertisement
बांझेडीह प्लांट में सतर्कता जागरूकता अभियान शुरू
मुख्य अभियंता ने दिलायी राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट परिसर में केंद्रीय सतर्कता आयोग दिल्ली के निर्देशानुसार सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सोमवार को मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख मोहन झा ने किया. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित डीवीसी कर्मियों व […]
मुख्य अभियंता ने दिलायी राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ
जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट परिसर में केंद्रीय सतर्कता आयोग दिल्ली के निर्देशानुसार सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सोमवार को मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख मोहन झा ने किया. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित डीवीसी कर्मियों व सीआइएसएफ के जवानों को शपथ दिलायी. मौके पर श्री झा ने कहा कि हम अपने कार्यों का निष्पादन ईमानदारी पूर्वक करेंगे तथा देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभायेंगे.
उपस्थित कर्मियों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं कर्तव्य निष्ठा के साथ शपथ लेता हूं कि मै राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाय रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच संदेश फैलाने का प्रयास करूंगा. वहीं सतर्कता आयोग के अपर निदेशक डीसी पांडेय ने लोगों से आह्वान किया है कि हमें अपने कार्य क्षेत्र में उचित पारदर्शिता रखते हुए अपने कार्यों का ईमानदारी पूर्वक निष्पादन सुनिश्चित कराना है.
मौके पर मुख्य अभियंता श्री झा ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तथा सतर्कता आयोग का संदेश एसकेआइन तथा पी बंधोपाध्याय ने पढ़ा. सतर्कता सप्ताह के तहत एक नवंबर को डीवीसी कर्मियों के बीच नारा लेखन प्रतियोगिता कार्यालय भवन में होगा. दो को पोस्टर व कार्टून बनाओ प्रतियोगिता तथा तीन को सतर्कता कार्यालय में दोपहर तीन बजे से भ्रष्टाचार निरोधक विषय पर डीवीसी कर्मियों के बीच लेखन प्रतियोगिता होगी.
चार को प्लांट स्थित डीवीसी के सभागार में कार्यशाला व पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. मौके पर डीवीसी के डीजीएम मधुकांत झा, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेट डी डुंगडुंग, सीआइएसएफ अग्नि शाखा के कमांडेट कमलेश कुमार, पीके सहाय, एजाजुल इस्लाम, आरके अनुभवी, विश्व मोहन गोस्वामी समेत काफी संख्या में डीवीसी कर्मी व सीआइएसएफ के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement