18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 करोड़ का कारोबार प्रभावित

बैंक कर्मियों की हड़ताल से ग्राहक परेशान झुमरीतिलैया : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक कर्मियों की दो दिनी हड़ताल सोमवार से शुरू हुई. हड़ताल के पहले दिन जिले के विभिन्न बैंकों के बाहर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया. बैंकों में काम ठप रहने से करीब […]

बैंक कर्मियों की हड़ताल से ग्राहक परेशान

झुमरीतिलैया : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक कर्मियों की दो दिनी हड़ताल सोमवार से शुरू हुई. हड़ताल के पहले दिन जिले के विभिन्न बैंकों के बाहर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया. बैंकों में काम ठप रहने से करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. हालांकि बैंक यूनियनों का दावा है कि 300 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है.

हड़ताल में एआइबीइए, एआइबीओसी, एआइबीओए, एनसीबीइ, बीइएफआइ आदि यूनियन शामिल हुईं. झुमरीतिलैया शहर के अलावा विभिन्न प्रखंडों में स्थित बैंकों में भी ताले लटके नजर आये. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. जरूरी काम से भी लोगों का पैसा निकालना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को भी बैंक बंद रहने से लोगों की मुश्किल और भी बढ़ सकती है. एलडीएम केके बेहरा ने बताया कि हड़ताल के कारण 43 सरकारी बैंकों व 7-8 निजी बैंकों में काम काज पूरी तरह प्रभावित हुआ है. इससे करीब 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें