Advertisement
आधा दर्जन घरों से हजारों की चोरी
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के दरदाही गांव में बुधवार की रात लगभग आधा दर्जन घरों से अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के जेवरात, कांसा, पीतल के बरतन, कपड़े समेत हजारों की चोरी कर ली. कपिलदेव राणा की पत्नी खेमीया देवी ने बताया की बीती रात चोरों ने उनकी सास मसोमात खीरिया देवी […]
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के दरदाही गांव में बुधवार की रात लगभग आधा दर्जन घरों से अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के जेवरात, कांसा, पीतल के बरतन, कपड़े समेत हजारों की चोरी कर ली.
कपिलदेव राणा की पत्नी खेमीया देवी ने बताया की बीती रात चोरों ने उनकी सास मसोमात खीरिया देवी के कमरे का ताला तोड़ बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात, कांसे, पीतल के बरतन, कपड़े व कई जरूरी समान की चोरी कर ली. सुबह जब लोग सोकर उठे, तब कमरे का ताला टूटा देख चोरी होने का पता चला. गुरची देवी (पति- राम किशोर राणा) ने बताया की उनके घर का भी ताला तोड़ चोरों द्वारा कांसे, पीतल के बरतन कपड़े समेत कई जरूरी चीजों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी.
वहीं चोरों ने केदार राणा, टुपलाल राणा के घर का भी ताला तोड़ कई सामानों की चोरी कर ली. सुखदेव राणा व मेदवापहरी निवासी राजकिशोर यादव के घर भी चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया. चोरी से ग्रामीण दहशत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement