झुमरीतिलैया : शारदांबा शिशु विद्या मंदिर झुमरीतिलैया में शहीदों के नाम दीप सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने भारत माता की चित्र बना कर दीप जलाया. वहीं पाकिस्तान के मानचित्र पर दीपक नहीं चला कर भारत को सुदृढ़ करने का संदेश दिया.
रंगोली में विदेशी वस्तुओं का प्रयोग नहीं कर स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग की आवाज बुलंद की. मौके पर प्रबंधन कंचन माला, प्राचार्य संतोष कुमार वर्णवाल समेत सभी शिक्षकों व बच्चों ने स्वदेशी अपनाने तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने का संकल्प लिया. प्रतियोगिता को तीन वर्ग में बांटा गया था. ग्रुप ए में प्रथम वर्ग द्वितीय, द्वितीय वर्ग प्रथम तथा तृतीय स्थान पर वर्ग द्वितीय के बच्चे रहें. ग्रुप डी में प्रथम स्थान पर कक्षा छह के बच्चे, द्वितीय स्थान पर वर्ग पंचम के बच्चे, तृतीय स्थान पर वर्ग चतुर्थ के बच्चे रहें.
ग्रुप सी में प्रथम वर्ग दशम, द्वितीय वर्ग नवम व तृतीय स्थान पर वर्ग सप्तम के बच्चे रहें. विद्यालय के सचिव अशोक कुमार चौरसिया व प्रबंधन कंचन माला ने विद्यार्थियों को बधाई दी. मौके पर विक्रम पांडेय, सुनील कुमार, आभा सिन्हा, पूनम कुमारी, सुजाता सिन्हा, रतन कुमार दता, विनय गिरि, अनूप वर्णवाल, सुरेश वर्णवाल, पुष्पा महेश्वरी, रोहित राज, सौरभ वर्णवाल मौजूद थे.