Advertisement
सिविल सर्जन की गाड़ी रोकी, नारे भी लगाये
शुक्रवार को सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार आंदोलन जारी रहेगा कोडरमा बाजार : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर झासा व आइएमए के बैनर तले तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन भी सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जारी रहा. इससे गुरुवार को भी […]
शुक्रवार को सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार आंदोलन जारी रहेगा
कोडरमा बाजार : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर झासा व आइएमए के बैनर तले तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन भी सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जारी रहा. इससे गुरुवार को भी ओपीडी पूरी तरह ठप रहा. दूर-दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी हुई. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रखी गयी है. इधर, गुरुवार की सुबह सिविल सर्जन डॉ बीपी चौरसिया जब प्रधान सचिव द्वारा आयोजित वीसी (वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग ) में शामिल होने समाहरणालय जा रहे थे, तो आंदोलित चिकित्सकों ने सीएस के वाहन को अस्पताल गेट के समीप घेर उन्हें बैठक में जाने से रोक दिया. इस दौरान चिकित्सकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारे लगायें.
आइएमए के संयुक्त सचिव डॉ रमण कुमार ने कहा की 30 सितंबर को भी मांगों के समर्थन में सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सक का कार्य बहिष्कार आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर झासा के अध्यक्ष डॉ एसके झा, संयुक्त सचिव डॉ रमण कुमार, राज्य झासा उपाध्यक्ष डॉ शरद कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ मनोज कुमार, सचिव डॉ एबी प्रसाद, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ रंजन कुमार, डॉ आरजेपी सिंह, डॉ श्रद्धा, डॉ संध्या टोपनो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement