कोडरमा. ग्रिजली बीएड कॉलेज में 24 सितंबर को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें कोडरमा जिला के जेजे कॉलेज (बीएड विभाग), झारखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, रमेश प्रसाद यादव बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. भाषण प्रतियोगिता का मुख्य विषय चलो भारत को दहेज मुक्त बनायें है.
भाषण प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा उपस्थित होंगे. यह प्रतियोगिता मुख्यत: बीएड प्रशिक्षुओं की प्रतिभा प्रदर्शन के लिए एक उचित और ठोस मंच प्रदान करने के साथ-साथ पूरे कोडरमा जिला के बीएड कॉलेज को एक साथ जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. कार्यक्रम प्रभारी प्रो सीएन झा ने बताया कि आनेवाले दिनों में इन कॉलेजों के बीच विभिन्न सांस्कृतिक क्रियाकलापों का आयोजन भी किया जायेगा. इसके माध्यम से सभी बीएड प्रशिक्षु अपनी विशिष्ट प्रतिभा की अभिव्यक्तिकर सकेंगे.