जिले भर में धूमधाम से हुई मां सरस्वती की पूजा, पंडालों में उमड़े लोग
कोडरमा : मां सरस्वती की पूजा-अर्चना मंगलवार को पूरे जिले में धूमधाम से हुई. झुमरीतिलैया शहर के मुख्य क्लबों के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों, छोटी समितियों व घरों में भी मां शारदे की पूजा-अर्चना की गई. पूजा को लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही.
ग्रिजली में भजन संध्या का आयोजन : ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम में मां सरस्वती की पूजा अर्चना हुई. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डा. एम दत्ता उपस्थित थे. सरस्वती पूजा के दौरान संध्या पहर भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के सभी समूहों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. अश्विनी, जयशंकर व शिक्षक विजय कुमार सिंह ने कई भजन प्रस्तुत किये. मौके पर उप प्राचार्य राजेश रंजन, प्रशासक असरफ खान, रवि दत्त पांडेय, उत्तम कुमार लाहा, संजीव कुमार जायसवाल, यमुना प्रसाद सिंह, खुशबू सिंह, अनीता, रिमङिाम मुखर्जी आदि मौजूद थे.
यज्ञ व हवन हुआ : गायत्री शक्ति पीठ झुमरीतिलैया में परम पूज्य गुरु देवी पंडित श्री राम शर्मा के जन्म दिवस पर सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान यज्ञ व हवन कार्यक्रम हुए. इसके अलावा बच्चों का मुंडन संस्कार, नामकरण संस्कार नि:शुल्क कराया गया. मौके पर मुख्य ट्रस्टी अजरुन राणा, उमेश्वर प्रसाद, केदार विश्वकर्मा, राजेश कुमार, मृत्युंजय भास्कर, कौशल्या देवी, रामानुज चौधरी, मनोरमा चौधरी, देवंती देवी, उर्मिला कुमारी, सुधीश चंद्र वैद्य आदि मौजूद थे.
नाव पर विराजी मां सरस्वती : झुमरीतिलैया : शहर के विद्यालयों एवं क्लबों में सरस्वती पूजा धूमधाम से की गई. विद्यापुरी स्थित धनी सिंह तालाब में नाव पर विराजमान मां की प्रतिमा देखने लायक थी. यहां चमत्कारी बाबा युवा क्लब की ओर से पूजा का आयोजन किया गया है. वहीं जेबीसी फोर क्लब, सीएच स्कूल रोड ने पानी के बीच झांकी व प्रतिमा स्थापित की है. इस पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा चिकित्स प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डा. नरेश पंडित ने किया. युवा म्यूजिकल ग्रुप अड्डी बंगला की ओर से भी आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है.
इसके अलावा कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, आदर्श विद्यालय, शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्रेड हार्ट स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, मोहन आधारशीला, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, स्वामी विवेकानंद सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह, विक्रमशीला विद्यापीठ चाराडीह व अन्य जगहों पर मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई.
संत जेवियर में भी हुई पूजा-अर्चना
चंदवारा : प्रखंड भर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई. स्थानीय नंद नगर स्थित संत जेवियर विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई. मौके पर प्राचार्य केलमैन, रामेश्वर यादव, मनोज वर्णवाल, छोटेलाल मोदी आदि मौजूद थे.
इसके अलावा उच्च विद्यालय चंदवारा, राजकीय मध्य विद्यालय, कैंब्रिज विद्यालय, उरवां विद्यालय, ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय तिलैया डैम सहित कई जगहों पर पूजा-अर्चना की गई.
जयनगर : प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के अलावा गांव की गलियों में क्लबों व समितियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा को लेकर कई जगहों पर भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया गया. बीएसवी उवि परसाबाद में प्राचार्य विवेकानंद कश्यप की देख-रेख में विद्यार्थियों ने खुद पंडाल का निर्माण किया. टाइगर क्लब गड़गी व बिरसा पब्लिक स्कूल कटिया में प्राचार्य रामनारायण यादव व शिक्षक सूरज कुमार गुप्ता की देख-रेख में पंडाल बनाया गया. पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देख गया.
इसके अलावा एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद, ज्ञान भारती उच्च विद्यालय परसाबाद, कंपिटेंट स्कूल तेतरोन, आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा, आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी, आइडियल प्रोग्रेसिव पावर हाउस, प्रोमिनेंट कोचिंग पावर हाउस, आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह, स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय वीरेंद्र नगर आदि विद्यालयों में पूजा की गयी.