कोडरमा बाजार : जिले के पारा शिक्षक अपनी एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. इससे जिले में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. हड़ताल से करीब 391 प्राथमिक और नव प्राथमिक विद्यालयों में ताला लटकने की सूचना है. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के आह्वान पर हड़ताल पर गये पारा […]
कोडरमा बाजार : जिले के पारा शिक्षक अपनी एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. इससे जिले में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. हड़ताल से करीब 391 प्राथमिक और नव प्राथमिक विद्यालयों में ताला लटकने की सूचना है. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के आह्वान पर हड़ताल पर गये पारा शिक्षकों की संख्या जिले में 1859 है और नवप्राथमिक, प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों की संख्या 740 है. इनमें 391 नवप्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय हैं.
इन विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य पारा शिक्षकों के भरोसे रहने से हड़ताल के कारण इन विद्यालयों में ताले लटक गये हैं. जिले के कई ऐसे विद्यालयों से स्कूली बच्चों को वापस लौटते देखा गया. पारा शिक्षकों की हड़ताल से वे विद्यालय भी प्रभावित हैं, जहां पर इनकी संख्या अधिक है. ज्ञात हो की पारा शिक्षक खुद को सहायक शिक्षक में समायोजित करने की एक सूत्री मांग को लेकर संघ के प्रदेश इकाई के आह्वान पर हड़ताल पर गये हैं. उनके हड़ताल पर जाने से मध्याह्न भोजन भी बाधित हो गया है.
परियोजनाकर्मी भी हड़ताल पर, काम-काज बाधित : इधर, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 14 सितंबर से सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत परियोजना कर्मी भी हड़ताल पर डटे हैं. हड़ताल में प्रखंडों के बीपीओ, एपीओ, एडीपीओ, जेइ, लेखपाल समेत विभिन्न कर्मियों के शामिल होने से परियोजना का सारा कार्य ठप पड़ा हुआ है. स्कूली बच्चों के बैंक खाता खोलने, दैनिक रिपोर्ट भेजने समेत विभिन्न कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
संघ के जिला इकाई द्वारा मंगलवार को हड़ताली पारा शिक्षकों ने समाहरणालय परिसर से मोटरसाइकिल जुलूस विजय कुमार पांडेय और रविकांत तिवारी के नेतृत्व में निकाला गया. जुलूस कोडरमा बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान पारा शिक्षकों द्वारा अपनी मांग के समर्थन में नारे लगा रहे थे. विजय कुमार पांडेय ने कहा कि नगर भ्रमण का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी लोगों को पारा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराना था. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. राज्य सरकार हर बार हमें ठगने का काम किया है. इस बार लड़ाई आर-पार की होगी. मौके पर सुभाष सिंह, संजीत कुमार, बीरेंद्र कुमार राय, श्यामसुंदर यादव, कपिल देव राणा, रामु यादव, मंजूर आलम, विजय कुमार यादव, संजीत भारती मौजूद थे.
वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है : डीएसइ
डीएसई परबला खेस ने कहा कि हड़ताल की जानकारी मिली है. हड़ताल का असर पठन-पाठन और मध्याह्न भोजन पर नहीं पड़े, इसके लिए सभी प्रखंडों के बीइइओ को निर्देशित किया गया है. एक भी विद्यालय को बंद नहीं होने दिया जायेगा. प्रभावित स्कूलों में दूसरे विद्यालय से सरकारी शिक्षक को प्रतिनियोजित करने का निर्देश बीइइओ को दिया गया है. उन्होंने बताया कि कई विद्यालयों से पारा शिक्षकों द्वारा सोमवार को अपनी उपस्थिति बनाने की सूचना मिली है.