Advertisement
चंदवारा विवाद समाप्त हटायी गयी 144 धारा
मृतक कवि के परिजनों से भी मिले विधायक लोगों से ती आपसी सौहार्द के साथ रहने की अपील चंदवारा : थाना क्षेत्र निवासी आरएसएस कार्यकर्ता व सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य कवि कुमार गुप्ता की मौत के बाद उत्पन्न विवाद पूरी तरह शांत हो गया है. प्रशासन ने इलाके में लागू धारा 144 भी अब […]
मृतक कवि के परिजनों से भी मिले विधायक
लोगों से ती आपसी सौहार्द के साथ रहने की अपील
चंदवारा : थाना क्षेत्र निवासी आरएसएस कार्यकर्ता व सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य कवि कुमार गुप्ता की मौत के बाद उत्पन्न विवाद पूरी तरह शांत हो गया है. प्रशासन ने इलाके में लागू धारा 144 भी अब हटा दी है. हालांकि क्षेत्र में पुलिस बल अभी भी तैनात है और पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. इधर, शुक्रवार को बरही से कांग्रेस विधायक मनोज यादव चंदवारा पहुंचे. उन्होंने यहां मृतक कवि कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके बाद मनोज यादव उक्त सरकारी स्कूल भी गये जहां दो दिन पूर्व तोड़-फोड व आगजनी की गयी थी. विधायक ने स्थानीय मुखिया मो नसीम के घर व आसपास जाकर भी लोगों से जानकारी ली.
इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में लोगों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द के साथ रहने की अपील करते हुए कहा कि पिछले दिन जिस तरह हृदय विदारक मौत के बाद कुछ लोगों ने राजनीति करने का काम किया है, वह पूरी तरह गलत है.
उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर एक-दो तथाकथित नेताओं ने गुंडागरदी की व अराजकता का माहौल बना दिया पर पुलिस प्रशासन की सक्रियता व सख्ती के कारण ऐसे लोग अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाये. विधायक ने कहा कि जनता ऐसे लोगों को पहचानें और विवेक से काम लेते हुए सभी मिल जुल कर रहें. लोग कानून को हाथ में लेने का काम नहीं करें. उन्होंने कहा कि मौत के बाद कुछ निर्दोष को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिन्हें छोड़ दिया जाना चाहिए. अगर इन निर्दोष को नहीं छोड़ा गया, तो जल्द ही एक शिष्टमंडल राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा.
मौके पर बीडीओ सुनीला खलको, प्रमुख लीलावती देवी के अलावा विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, मुखिया महेंद्र यादव, नारायण पांडेय, महरू मोदी, विनोद वर्णवाल, विनोद राम, अजय मोदी, बंटी मोदी, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, मनोज मोदी, छोटेलाल मोदी, मो इसलाम, मो अनवर, मो अमानत, गुलजार, अमित कुमार सिंह, धुपाली यादव, रामेश्वर यादव, सुरेश यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement