रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम देर शाम लौटी रांची
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के वृंदाहा वाटर फॉल में मंगलवार की शाम डूबे तिलैया के दो छात्रों में एक का शव 60 घंटे बाद निकाला गया. दो दिन से शव की तलाश में लगी रांची से आयी एनडीआरएफ की टीम को शुक्रवार सुबह एक शव मिला. उक्त शव की पहचान ताराटांड़ा निवासी 15 वर्षीय रोहित कुमार (पिता- गोपाल साव) के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य छात्र बादल कुमार (पिता- स्व मनोज यादव) निवासी इंदरवा बस्ती का शव शाम तक नहीं मिल सका. एनडीआरएफ की टीम शवों की खोज में इंस्पेक्टर प्रकाश यादव के नेतृत्व में घंटों लगी रही.
तब जाकर रोहित का शव निकाला जा सका. हालांकि दो दिन हो जाने के कारण शव बहुत हद तक खराब हो चुका था. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, दो दिन की खोज के बाद भी बादल का शव नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम देर शाम रांची लौट गयी. बताया जाता है कि अन्य लोग अब शव की तलाश करेंगे. ज्ञात हो कि तीन दोस्त मोटरसाइकिल से वृंदाहा जल प्रपात नहाने गये थे. इस दौरान रोहित व बादल ने एक साथ छलांग लगायी थी, जबकि गौरव बच कर घर लौट आया था.