कोडरमा : जयनगर प्रखंड के तमाय पंचायत अंतर्गत चुटियारो जिला परिषद मुख्य मार्ग की बदहाली से आक्रोशित ग्रामीणों ने उपप्रमुख बीरेंद्र यादव के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर धनरोपनी की. उनका कहना है कि हर वर्ष बारिश में यह स्थिति उत्पन्न होती है, मगर इस वर्ष स्थिति और भी भयावह हो गयी है. सड़क पर जमे कीचड़ की फिसलन में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. दिनभर में दो चार बाइक सवार यहां गिरकर लाल मिट्टी से लाल हो जाते है.
कीचड़ के कारण सड़क के किनारे बसे लोगों को भी परेशानी हो रही है. वाहन के गुजरने पर सड़क के कीचड़ उड़ कर उनके घरों में चला जाता है. जबकि पैदल राहगीर भी गिरते पड़ते रास्ता तय करते है. इस सड़क से होकर कांको, चक, चुटियारो, धरेयडीह, बिगहा, तमाय व करियावां की सैकड़ों ग्रामीण प्रतिदिन अपने गांव से तिलैया कोडरमा आते है.
वहीं बांझेडीह प्लांट के लोग भी सब्जी खरीदने चुटियारो बाजार आते है. उन्हें भी इस परेशानी से जूझना पड़ता है. धनरोपनी में उप प्रमुख बीरेंद्र यादव के अलावा बाबूचंद साव, पिंटू कुमार, राजेंद्र साव, शिवलाल साव, ज्ञान साव, बहादुर साव, रामचंद्र साव, विशुन साव, भिखन साव, मंजु देवी, टेकामन साव, गीता देवी, स्नेह लता देवी, सरस्वती देवी, तेजो साव आदि शामिल थे.बच्चों की पढ़ाई बाधित: सड़क की दुर्दशा से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है. इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उल्लेखनीय है इस सड़क से होकर इंडियन पब्लिक स्कूल चंद्रघटी, नवसृजित प्रावि चक, नव सृजित प्रावि चुटियारो व कांको के स्कूलों में पढ़ने जानेवाले बच्चे कीचड़ के कारण विद्यालय नहीं जा पाते है. अग कोई बच्चा जाता भी है, तो वह कई बार सड़क पर फिसल कर गिरजाता है. सरकार सिर्फ वादा करती है : उप प्रमुखसड़क की दुर्दशा पर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने कहा कि झारखंड में घोषणाओं की सरकार है.
मंत्री व विधायक सिर्फ घोषणा करते है और सरकार सिर्फ वादा करती है. उन्होंने कहा कि गत दिन विभाग द्वारा सड़क निर्माण को लेकर पुरानी सड़क का सर्वे किया गया था. सड़क कब बनेगी, इसका ठिकाना नहीं. फिलहाल ग्रामीणों का राह चलना मुश्किल हो गया है. इधर, मुखिया लक्ष्मण यादव ने कहा कि सरकार ने पंचायतों को अधिकार तो दिया, मगर वह सीमित है. सड़क की दुर्दशा के लिए बालू माफिया भी कम जिम्मेवार नहीं है. तमाय घाटा से प्रतिदिन बालू उठाव हो रहा है और बालू लदे ट्रैक्टर की आवाजाही के कारण यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी.
इस संबंध में ग्रामीणों का हस्ताक्षर एक ज्ञापन बीडीओ जयनगर को दिया गया है. इसमें उप प्रमुख बीरेंद्र यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है.सड़कों की मरम्मत जरूरी प्रखंड अंतर्गत कई ऐसी महत्वपूर्ण सड़कें है, जो बदहाली की दौर से गुजर रही है.
इन सड़कों की मरम्मत जरूरी है. इसमें पेठियाबागी जयनगर से प्रखंड मुख्यालय होते हुए सरमाटांड़, लाराबाद से कंद्रपडीह होते हुए हिरोडीह, परसाबाद से तैतरौन, परसाबाद से दुमदुमा, ग्राम डंडाडीह की सड़क, बजरंग नगर से यदुटांड़ होते हुए चरक पहरी फोरलेन रोड की मरम्मत जरूरी है. नगर में गोशाला रोड झुमरीतिलैया तथा गांधी स्कूल मार्ग की भी स्थिति दयनीय है.