21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने किया प्रखंड कार्यालय व चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण

झुमरीतिलैया : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने मंगलवार को कोडरमा प्रखंड मुख्यालय, बीआरसी व प्रखंड कैंपस के पास बन रहे चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बीडीओ व सीओ को कहा कि क्षेत्र में गांव के लोगों को पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के समय पर नहीं […]

झुमरीतिलैया : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने मंगलवार को कोडरमा प्रखंड मुख्यालय, बीआरसी व प्रखंड कैंपस के पास बन रहे चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बीडीओ व सीओ को कहा कि क्षेत्र में गांव के लोगों को पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के समय पर नहीं मिलने से किसी भी तरह का काम करवाने में काफी परेशानी हो रही है. इस परेशानी को समाप्त करने के लिए सप्ताह में दो दिन सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को अपने-अपने पंचायत मे बैठ कर ग्रामीणों की परेशानी दूर करवायें.
साथ ही प्रखंड में जाति, आवासीय, आय बनवाने में भी परेशानी हो रही है, उसे दूर करें. प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के बाद मंत्री ने प्रखंड कैंपस के पास बन रहे चिल्ड्रेन पार्क का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्माण कार्य में निम्न कोटि की सामग्री का प्रयोग हो रहा है. उन्होंने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने का निर्देश दिया. उदघाटन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जब तक पीसीसी रोड नहीं बन जाता, तब तक पार्क का उदघाटन नहीं होगा.
मंत्री ने बीआरसी का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने सभी उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि आप अपनी क्वालिटी को पहचानें व अपनी क्षमता को बढ़ाते हुए सीमित संसाधनों के साथ अधिक लाभ देने का प्रयास करें. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मंत्री के अलावा बीडीओ मिथिलेश चौधरी, सीओ अनुज बांडो, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, सीटी मैनेजर लेमांशु कुमार, प्रमुख राजकुमार यादव, मुखिया बसंती देवी, भाजपा महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, वीरेंद्र सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें