Advertisement
शिक्षकों ने निकाली पद यात्रा, किया भिक्षाटन
कोडरमा बाजार : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में सोमवार को शिक्षक दिवस पर पदयात्रा निकाल भिक्षाटन किया गया. शिक्षक संघ के लोग जिले में नवनियुक्त सभी शिक्षकों को अन्य जिलों की तरह शपथ पत्र के आधार पर वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. संघ के पदाधिकारियों ने बताया […]
कोडरमा बाजार : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में सोमवार को शिक्षक दिवस पर पदयात्रा निकाल भिक्षाटन किया गया. शिक्षक संघ के लोग जिले में नवनियुक्त सभी शिक्षकों को अन्य जिलों की तरह शपथ पत्र के आधार पर वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों को विगत नौ माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है.
विरोध प्रदर्शन से पूर्व शिक्षकों ने सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इसके बाद शिक्षक भवन कोडरमा से समाहरणालय तक पदयात्रा निकाल भिक्षाटन किया. समाहरणालय परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला व महासचिव ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को अब तक वेतन भुगतान नहीं कर शिक्षा विभाग अपने अड़ियल रवैये को दरशा रहा है. अगर जल्द ही वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
मौके पर प्रभात कुमार सिन्हा, नित्या नंद सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, जंग बहादुर सिंह, विनय कुमार सिंह, भोला दास, सुधा शर्मा, कंचन लता वर्णवाल, सहदेव साव, छोटू प्रसाद राणा, केदार भारती, प्रद्युमन त्रिपाठी, दशरथ रजक, संजय पासवान, सौरभ सुमन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement