Advertisement
करंट के झटके से छह लोग घायल
जयनगर. प्रखंड के सरमाटांड़ अक्तो नदी के निकट बांझेडीह पावर प्लांट से सप्लाई की जानेवाली पावर ग्रिड तार के करंट के झटके से गुरुवार की दोपहर छह लोग घायल हो गये. घायल रीना देवी, रामजी यादव, संगीता कुमारी, कंचन कुमारी, कलिका कुमारी व प्रीति कुमारी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. रीना देवी, […]
जयनगर. प्रखंड के सरमाटांड़ अक्तो नदी के निकट बांझेडीह पावर प्लांट से सप्लाई की जानेवाली पावर ग्रिड तार के करंट के झटके से गुरुवार की दोपहर छह लोग घायल हो गये. घायल रीना देवी, रामजी यादव, संगीता कुमारी, कंचन कुमारी, कलिका कुमारी व प्रीति कुमारी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. रीना देवी, संगीता कुमारी, कलिका कुमारी व प्रीति कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर किया गया.
प्रेशर हॉर्न पर रोक लगे : कोडरमा. सूचना अधिकार मंच की बैठक में प्रेशर हॉर्न पर रोक लगाने और स्टांप वेंडरों द्वारा स्टांप के मूल्यों में अवैध राशि लेने तथा डीटीओ कार्यालय के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा निर्गत रसीद से अधिक अवैध राशि वसूली पर रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है.
मंच ने निर्णय लिया कि मंच के सदस्य डीडीसी कोडरमा से मिल कर ग्राम रतिथमाई व गरहाई में पाइप लाइन निर्माण के मामले के समस्या के समाधान की मांग की जायेगी. मंच ने जिला प्रशासन से ध्वजाधारी धाम में तीर्थ यात्रियों व धर्म प्रेम सज्जनों के लिए प्रसाधन सुविधा शौचालय व स्नान घर की व्यवस्था की मांग की. मौके पर शिव नंदन शर्मा, रामनरेश, हरेंद्र सिंह, आशा देवी, रीना, रंजीत, विश्वनाथ व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement