21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो का उपवास 30 व 31 को

झुमरीतिलैया : स्थानीय साहू धर्मशाला में झाविमो की बैठक जिलाध्यक्ष बेदू साव की अध्यक्षता में हुई. संचालन अरशद खान ने किया. मौके पर श्री साव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों, विस्थापितों की उपेक्षा, स्थानीय नीति में गड़बड़ी तथा एक साजिश के तहत गैरमजरूआ जमीन को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने के खिलाफ 30 […]

झुमरीतिलैया : स्थानीय साहू धर्मशाला में झाविमो की बैठक जिलाध्यक्ष बेदू साव की अध्यक्षता में हुई. संचालन अरशद खान ने किया. मौके पर श्री साव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों, विस्थापितों की उपेक्षा, स्थानीय नीति में गड़बड़ी तथा एक साजिश के तहत गैरमजरूआ जमीन को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने के खिलाफ 30 व 31 अगस्त को उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बैठक में नगर पर्षद क्षेत्र में हो रही पेयजल समस्या पर चिंता जताते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मांग की गयी कि शहर में नियमित जलापूर्ति करें.
मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि 15 सितंबर तक मंडल इकाई का गठन कर सूची जमा करें, सभी मंडलों में बैठक की तिथि तय करें. निर्णय लिया गया कि झाविमो नेत्री प्रमिला वर्णवाल द्वारा दर्ज प्राथमिकी जयनगर थाना कांड संख्या 112/16 को लेकर झाविमो का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलेगा. मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता खालिद खलील, लक्ष्मण मंडल, राजेंद्र पांडेय, भुवनेश्वर राणा, अंगलाल राम, भैरो प्रसाद, प्रहलाद सिंह, राजू सिंह, प्रदीप साव, सरवर खान, महावीर यादव, सतीश मिर्धा, सुरेश यादव, भीम साव, सुनील यादव, प्रमिला वर्णवाल, युगल शर्मा, बबलू खान, मनोज, देवेंद्र मेहता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें