Advertisement
हड़ताल पर रहे ऑटो चालक
सतगावां : प्रखंड के बासोडीह बाजार के राउत मोड़ के टेंपो स्टैंड के ऑटो चालकों व मालिकों ने राउतडीह के ग्रामीण द्वारा मंदिर निर्माण के नाम पर प्रत्येक ट्रीप 10 रुपये चंदा मांगे जाने का विरोध जताते हुए मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल किया. इस दौरान सभी ऑटो आदर्श मवि बासोडीह के पास दिनभर खड़े […]
सतगावां : प्रखंड के बासोडीह बाजार के राउत मोड़ के टेंपो स्टैंड के ऑटो चालकों व मालिकों ने राउतडीह के ग्रामीण द्वारा मंदिर निर्माण के नाम पर प्रत्येक ट्रीप 10 रुपये चंदा मांगे जाने का विरोध जताते हुए मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल किया. इस दौरान सभी ऑटो आदर्श मवि बासोडीह के पास दिनभर खड़े रहें. ऑटो चालकों ने जबरन चंदा वसूली का विरोध जताते हुए कहा कि वे किसी प्रकार की राशि नहीं देंगे. चालकों ने इस संबंध में सतगावां थाना में आवेदन देकर कहा है कि उनसे जबरन चंदा की मांग की जाती है, नहीं देने पर गाली-गलौज की जाती है.
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अब्दुल रव्वानी ने ऑटो चालकों को आश्वासन दिया है कि भयमुक्त होकर ऑटो चलायें. उन्होंने ग्रामीणों को बुलाकर निर्देश दिया है कि जबरन वसूली नहीं करें, अन्यथा कार्रवाई होगी. इधर, ऑटो परिचालन ठप रहने के कारण गांवा, पिहरा, मालडा, खेलड़ा मोड़, करचेता, दौनेया आदि स्थानों पर जानेवाले यात्री दिन भर परेशान रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement