Advertisement
सोच बदलें, शौचालय बनायें : सिंह
स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन, तीन जिले के पदाधिकारी व प्रतिनिधि हुए शामिल झुमरीतिलैया : स्वच्छ भारत मिशन (ग्राम) को लेकर स्थानीय शिव वाटिका में शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कोडरमा, चतरा, हजारीबाग से पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि पेयजल […]
स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन, तीन जिले के पदाधिकारी व प्रतिनिधि हुए शामिल
झुमरीतिलैया : स्वच्छ भारत मिशन (ग्राम) को लेकर स्थानीय शिव वाटिका में शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कोडरमा, चतरा, हजारीबाग से पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. इसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने अमरेंद्र सिंह के अलावा उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश, यूनिसेफ के स्टेट कंस्लटेंट कुमार प्रेमचंद, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हजारीबाग के अधीक्षण अभियंता अमरेंद्र प्रताप सिंह का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव एपी सिंह ने कहा कि पहले सोच बदलें, फिर शौचालय बनायें. उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जाकर लोगों के बीच बैठ कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की जरूरत है, तभी यह अभियान सफल होगा. उन्होंने इसके लिए स्कूल व कॉलेज के बच्चों को भी इससे जोड़ने की बात कही. वहीं इस योजना को कारगर बनाने के लिए स्कूल के बीएलओ, पूर्व व वर्तमान मुखिया, पंचायत सेवक जिला स्तर पर पांच सदस्यीय टीम के अलावा जल सहिया सहित अन्य 50 लोगों को जोड़ें. ताकि लोग गांव गांव में जाकर खुले में शौच से मुक्त के लिए लोगों को प्रेरित करे. उन्होंने पंचायत स्तर पर भी टीम गठित करने को कहा. उन्होंने बताया कि हजारीबाग व चतरा जिला को डिस्ट्रिक माइनिंग फंड से जोड़ा जायेगा. उन्होंने सभी विभाग के कर्मियों को इससे जोड़ने को कहा.
श्री सिंह ने यह भी कहा कि ऐसी पंचायत, जहां पिछले दो वर्ष के अंदर इंदिरा आवास बने हैं, उसे चिह्नित कर वहां शौचालय निर्माण करायें. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से शौचालय निर्माण कराने पर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि कोडरमा के डोमचांच में लगभग सभी घरों में शौचालय है, इसे अपलोड करना है. वहीं भीड़ भाड़ वाले इलाके, ढाबा, क्रशर इलाका, पेट्रोल पंप आदि इलाकों में भी इस योजना को लागू करना है.
उन्होंने कहा कि जिले में लगभग एक लाख ओडीएफ हो तभी हम 2019 तक इसमें सफलता पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2022-24 तक पूरे राज्य में पाइप से वाटर सप्लाई होगी. वहीं ब्लॉक हेड क्वार्टर पर दो अक्तूबर तक इस काम को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि हम दो कदम आगे बढ़ेंगे तभी सरकार आगे बढ़ेगी. राज्य का स्वाभिमान अपना स्वाभिमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement