18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआर इंटरनेशनल स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

कक्षा छह से 10 तक के छात्रों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़ कर एक मॉडल सोच ऊंची हो, तो आसमां को छू सकते हैं: डॉ केसरी कोडरमा बाजार. बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के सदस्य सह व्याख्यता आरएलएसवाइ काॅलेज […]

कक्षा छह से 10 तक के छात्रों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़ कर एक मॉडल
सोच ऊंची हो, तो आसमां को छू सकते हैं: डॉ केसरी
कोडरमा बाजार. बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के सदस्य सह व्याख्यता आरएलएसवाइ काॅलेज के डाॅ रामावतार केसरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ बीरेंद्र सिंह व्याख्याता जेजे कॉलेज,
डाॅ अशोक अभिषेक व्याख्याता बीएड विभाग सह समन्वयक बाल विज्ञान कांग्रेस, डॉ शमसाद आलम विभागाध्यक्ष बीएड विभाग जेजे कॉलेज, प्रो बीएनपी वर्णवाल आरएलएसवाइ कॉलेज उपस्थित थे. विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छह से दस तक के छात्रों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल प्रस्तुत किया. अतिथियों ने मॉडलों का अवलोकन किया. कक्षा नौ के छात्रों द्वारा बनायी गयी इलेक्ट्रिकल साइकिल प्रथम स्थान पर रहा. इसमें बच्चों ने साइकिल व डायनेमो का उपयोग कर इलेक्ट्रिक जेनरेट किया. इससे बल्ब जला कर दिखाया. वहीं कक्षा सात के छात्रों द्वारा बनाया गया प्रोजेक्टर दूसरे स्थान पर रहा व कक्षा आठ के छात्रों द्वारा बनाया गया ववरेटिंग कार तीसरे स्थान पर रहा. बच्चों द्वारा बनाया गया ब्लड सर्कुलेशन, ग्रीन हाउस, वैक्यूम क्लीनर व बुलडोजर चौथे व पांचवें स्थान पर रहा.
बच्चों ने वॉलकैनो, सोलर प्लेट बजर अलार्म, बब्बल ब्लोअर, रिमोट कार, अंडर वाटर वॉलकैनो, मैग्नेटिक कैंपस, होम मेड एसी जैसे मॉडल प्रस्तुत किये. इसमें सौरव कुमार, अविनाश कुमार, राम कुमार, अवनि राज, स्नेहा राज, रोहित कुमार, अनुराधा कुमारी, रौशन कुमार, अलीमा कौशर, जिशान अहमद फैजान, अहमद, प्रीतम, देबोद्रिता, गोपाल, श्रेया, राम्या आदि छात्रों का अच्छा प्रदर्शन रहा. मुख्य अतिथि डॉ रामावतार केसरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सोच ऊंची हो, तो आसमां को छू सकते हैं. संचालन सुनील कुमार ने किया. मौके पर अजय अग्रवाल, अनिल साव, अर्जुन राणा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें