Advertisement
सीएम के बयान का विरोध, पुतला फूंका
डोमचांच/सतगावां : मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा बीते दिनों कोडरमा दौरे के दौरान पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी को चारा चोर पार्टी का प्रतिनिधि कहे जाने पर राजद ने मोरचा खोल दिया है. सीएम से उक्त बयान को वापस लेने व इस्तीफे की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गया है. सोमवार को डोमचांच व सतगांवा […]
डोमचांच/सतगावां : मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा बीते दिनों कोडरमा दौरे के दौरान पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी को चारा चोर पार्टी का प्रतिनिधि कहे जाने पर राजद ने मोरचा खोल दिया है. सीएम से उक्त बयान को वापस लेने व इस्तीफे की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गया है. सोमवार को डोमचांच व सतगांवा प्रखंड में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और सभा की. इस दौरान राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम का पुतला दहन कर रोष जताया गया.
डोमचांच के टैक्सी स्टैंड में राजद ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये. मौके पर मुख्य रूप से मौजूद राजद जिलाध्यक्ष अनवारूल हक ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार गरीब विरोधी है. हर तरफ भ्रष्टाचार का आलम है, लोगों का काम नहीं हो रहा है और राज्य के सीएम उल्टा बयान दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी को झारखंड विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक की पद से नवाजा जा चुका है. उनके बारे में एक सीएम का बयान ओछी राजनीति को दरशाता है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम अपने बयान को वापस नहीं लेते हैं, तो राजद का प्रदर्शन जारी रहेगा.
रैली का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज रजक व संचालन संजय कुमार दास ने किया. मौके पर गुलाम जिलानी, बीरेंद्र प्र मेहता, सुरेंद्र यादव, शिवशंकर राम चंद्रवंशी, अशोक यादव, त्रिलोकी नाथ, भागवत खटिक, शिवनाथ यादव, रामविलास यादव, अर्जुन मेहता, मो रफीक, विकास साव, राम किशुन यादव, सुरेश यादव, कैलाश यादव, द्वारिका साव, प्रमोद यादव, महादेव साव, सुनील यादव, केदार यादव, रोहित मेहता, महादेव साव, रामचंद्र यादव आदि मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान एलान किया गया कि बयान वापस नहीं लिया गया, तो 31 जुलाई को रांची-पटना रोड जाम किया जायेगा.
इधर, सतगावां प्रखंड राजद इकाई ने भी सीएम के बयान के विरोध में पुतला दहन किया. बासोडीह बाजार के मरचोई मोड़ पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सीएम का पुतला फूंते हुए बयान वापस लेने की मांग की गयी. मौके पर युवा अध्यक्ष विनोद यादव, सूरज सिंह यादव, मिथिलेश कुमार, श्रीकांत यादव, इरशाद अहमद, महेंद्र यादव, मथुरा प्र यादच, दिनेश प्र यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement