Advertisement
कोडरमा में पलटी बस दो दर्जन यात्री घायल
हजारीबाग से नवादा जा रही शानू बस चंदवारा : हजारीबाग से नवादा जा रही शानू बस रविवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गौरी नदी पुल से नीचे जा गिरी. इस हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गये, जिनमें छह की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर […]
हजारीबाग से नवादा जा रही शानू बस
चंदवारा : हजारीबाग से नवादा जा रही शानू बस रविवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गौरी नदी पुल से नीचे जा गिरी. इस हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गये, जिनमें छह की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, बस नंबर (जेएच-02आर-9486) हर रोज की तरह हजारीबाग से चल कर नवादा जा रही थी. उरवां मोड़ के आगे गौरी नदी पुल के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पुल से नीचे जा गिरी. घायल यात्री घंटों बस में फंसे रहे. उन्हें चंदवारा पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर चंदवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया . डाॅ अनिल व अन्य ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया. कई घायलों को सदर अस्पताल व तिलैया के निजी क्लिनिक में भी इलाज कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement