18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी

चंदवारा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में बने सभागार में शनिवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव शामिल हुईं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज यादव, उपायुक्त संजीव कुमार […]

चंदवारा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में बने सभागार में शनिवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव शामिल हुईं,
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज यादव, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक जी क्रांति कुमार, मुख्य वन संरक्षक हजारीबाग महेंद्र प्रसाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी एमके सिंह, नगर पंचायात कोडरमा की अध्यक्ष कांति देवी, प्रमुख लीलावती देवी, एएसपी मणि लाल मंडल, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ नीरा यादव ने पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण किया. इसके बाद विधायक मनोज यादव, डीसी, एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी पौधरोपण कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संतुलन सबसे ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलित रखना है, तो पौधरोपण करना होगा. साथ ही पेड़ पौधों को बचाना भी होगा.
बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि हमें प्रकृति की अच्छी देन मिली है, पर हम लोग ही इसे मिटाते जा रहे हैं. आज हमें सबसे ज्यादा पर्यावरण संतुलन को लेकर जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कार्यक्रम की सूचना समय पर नहीं मिलने पर नाराजगी भी जतायी. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि आज के समय में पौधरोपण से ज्यादा जरूरी है, पौधा लगाने के बाद उसका संरक्षण. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जागरूकता लाये बिना यह संभव नहीं है.
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीएफओ एमके सिंह ने दिया. मौके पर सामाजिक वानिकी के डीएफओ रमेश प्रसाद कमल, डीएसई परवाल खेस, रेंज आफिसर बलवीर सिंह, सत्येंद्र चौधरी, प्रदीप कुमार, अखिलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव शर्मा, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, मो. नसीम, पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें