18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां

कोडरमा : तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें दोनों समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से इफ्तार कर सर्वधर्म की मिसाल पेश की. मौके पर निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, सीइओ प्रकाश गुप्ता ने रमजान माह की पवित्रता और ईद की सामाजिक समरसता से छात्रों को रू-ब-रू […]

कोडरमा : तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें दोनों समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से इफ्तार कर सर्वधर्म की मिसाल पेश की. मौके पर निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, सीइओ प्रकाश गुप्ता ने रमजान माह की पवित्रता और ईद की सामाजिक समरसता से छात्रों को रू-ब-रू कराया. डाॅ जावेद ने कहा कि रमजान का महीना हमें मन वचन और कर्म की पवित्रता का संदेश देता है. आयोजन में डाॅ जफर, डाॅ केए अहमद समेत सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे. इफ्तार के बाद विद्यालय के उर्दू शिक्षक मौलाना निजामुदीन ने नमाज अदा करायी और मुल्क की अमन-चैन की दुआ मांगी.

मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. छात्र अफजल, फुरकान, विवेक, शुभम व उनके मित्रों द्वारा प्रस्तुत नात जिक्रे अहमद से सीना सजा है ने कार्यक्रम को स्मरणीय बना दिया. छात्र विनित, अभिषेक, रविराज, धीरेंद्र, रोहित शर्मा व उनके मित्रों की कव्वाली ”भर दे झोली मेरी या मुहम्मद़’ और उर्दू शिक्षक मौलाना निजामुद्दीन की कव्वाली ”तेरी रहमतों से जमीं जगमगाई़” ने कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया.

कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रशासक अशरफ खान, विजय कुमार सिंह, संयोजक उत्तम कुमार लाहा, बीडी नष्कर, तुषार राय चौधरी, शिक्षक कामरान खान, संजीव कुमार जायसवाल, कुमोद झा, मनोज सिन्हा, यमुना प्रसाद सिंह, राजीव रंजन कौसिक, सुरजीत पॉल, डेनिएल जोसेफ, अभिजित आनंद, छात्र स्वयं सेवक विश्वम, अमान अंसारी, आशुतोष, सक्षम, मंगलम समेत पूरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही. मंच संचालन शिक्षक शबाब आलम, छात्र अजरउद्दीन व अनिर्वाण गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक विजय कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें