18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे आते हैं और हाजिरी बना कर घर चले जाते हैं

उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने किया निरीक्षण, गायब मिले गुरुजी कक्षा नौ व दस में एक दिन भी नहीं होती है पढ़ाई जयनगर : प्रखंड के ग्राम सोनपुरा स्थित उत्क्रमित उवि में शिक्षकों के अभाव में वर्ग नौ व दस में एक दिन भी पढ़ाई नहीं होती है. छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचते है और हाजिरी बनाकर […]

उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने किया निरीक्षण, गायब मिले गुरुजी
कक्षा नौ व दस में एक दिन भी नहीं होती है पढ़ाई
जयनगर : प्रखंड के ग्राम सोनपुरा स्थित उत्क्रमित उवि में शिक्षकों के अभाव में वर्ग नौ व दस में एक दिन भी पढ़ाई नहीं होती है. छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचते है और हाजिरी बनाकर घर चले जाते है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में इस मध्य विद्यालयको उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दरजा दिया गया. फिलहाल वर्ग नौ में 100 व वर्ग दस में 68 विद्यार्थियों का नामांकन हैं.
बच्चे बताते है कि यहां एक दिन भी पढ़ाई नहीं होती है. सोमवार को उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक व पारा शिक्षक अनुपस्थित मिलें. शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने विद्यार्थियों की प्रार्थना करायी. निरीक्षण के क्रम उन्हें जानकारी दी गयी कि प्रधानाध्यापक अवकाश पर है और जिस सहायक शिक्षक को प्रभार देकर गये है वह भी बीमार होने के कारण अनुपस्थित है. उन्हें यह भी जानकारी दी गयी कि विद्यालय उत्क्रमित काल से आज तक नौ व दस के लिए एक भी शिक्षक नहीं दिया गया है. मध्य विद्यालय का भी हाल बेहाल : इस विद्यालय में उच्च विद्यालय के साथ-साथ संचालित मध्य विद्यालय का भी हाल बेहाल है.
यहां प्रधानाध्यापक विनोद कुमार वर्णवाल, सहायक शिक्षक शंभु शरण शर्मा मात्र दो सरकारी शिक्षक व गुणेश्वर यादव, बालमुकुंद पांडेय व गायत्री देवी पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत है. सोमवार को विद्यालय में एक भी सरकारी शिक्षक उपस्थित नहीं थे. जबकि तीन पारा शिक्षकों में दो अनुपस्थित थे. मौके पर मौजूद पारा शिक्षक गुणेश्वर यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक विभागीय कार्य से रांची गये है. उन्होंने अपने कार्यों के लिए सहायक शिक्षक शंभु शरण शर्मा को प्रभार दिया है. जबकि दो पारा शिक्षक बाल मुकुंद पांडेय व गायत्री देवी अवकाश पर है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है एक पारा शिक्षक कितना व क्या पढ़ायेगा.
बच्चों का भविष्य अंधेरे में, उपायुक्त को लिखेंगे : बीरेंद्र
विद्यालय निरीक्षण के बाद उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने प्रभात खबर को बताया कि शिक्षकों के अभाव में यहां बच्चों का भविष्य अंधाकरमय होता जा रहा है. सरकारी शिक्षकों की लापरवाही से मध्य विद्यालय का भी पढ़ाई बाधित है.
जबकि उच्च विद्यालय में तो पढ़ाई होती ही नहीं. इस संबंध में उपायुक्त को लिख विद्यालय का औचक निरीक्षण करने का आग्रह करेंगे. ताकि वे भी वस्तु स्थिति से अवगत हो सके. उन्होंने कहा कि यहां वर्ग नौ व दस के लिए शिक्षक बहाल करने की मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें