25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त समाज बना कर लेंगे दम

बीडीओ ने कहा : नशाखोरी सबसे बड़ी बीमारी है, इससे बचने के लिए शराबबंदी जरूरी है चंदवारा : प्रखंड के मदनगुंडी पंचायत को नशामुक्त बनाने को लेकर दामोदर महिला मंडल द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इसकी अध्यक्षता सरस्वती कुमारी व संचालन मीना देवी ने किया. मौके पर पहुंची बीडीओ सुनील खलखो ने महिलाओं के […]

बीडीओ ने कहा : नशाखोरी सबसे बड़ी बीमारी है, इससे बचने के लिए शराबबंदी जरूरी है
चंदवारा : प्रखंड के मदनगुंडी पंचायत को नशामुक्त बनाने को लेकर दामोदर महिला मंडल द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इसकी अध्यक्षता सरस्वती कुमारी व संचालन मीना देवी ने किया. मौके पर पहुंची बीडीओ सुनील खलखो ने महिलाओं के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर इस अभियान को हरसंभव सहयोग दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि नशाखोरी सबसे बड़ी बीमारी है. इससे बचने के लिए शराबबंदी जरूरी है. वहीं सरस्वती कुमारी ने कहा कि समाज में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. इससे बच्चे, युवा व बुजुर्ग कोई वंचित नहीं है. शराब के सेवन के कारण घर परिवार तबाह और बरबाद हो रहे है.
समाज को बचाने के लिए नशामुक्त समाज बनाने का महिलाओं ने ठाना है. यह अभियान निरंतर चलता रहेगा. साथ ही इम्य मिहलाओं ने कहा कि नशामुक्त समाज बना कर दम लेंगे. अभियान में पंसस सहोदरी देवी, मुखिया भुनेश्वरी देवी, वार्ड सदस्य सविता देवी, सावित्री देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, बसंती देवी, संगीता देवी, मोहनी देवी समेत कई महिलाएं शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें