Advertisement
हटाये गये ठेले व गुमटीवाले
सुभाष चौक से पानी टंकी रोड तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दिये जाने पर कई लोगों द्वारा पहले ही हटा लिया था कब्जा झुमरीतिलैया : आखिरकार शहर में लंबे समय के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. जिला प्रशासन ने सोमवार को शहर के सुभाष चौक से […]
सुभाष चौक से पानी टंकी रोड तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दिये जाने पर कई लोगों द्वारा पहले ही हटा लिया था कब्जा
झुमरीतिलैया : आखिरकार शहर में लंबे समय के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. जिला प्रशासन ने सोमवार को शहर के सुभाष चौक से लेकर रेलवे ओवरब्रिज पानी टंकी रोड तक अवैध कब्जा हटाया. इसका नेतृत्व एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने किया.
अभियान में पुलिस बल के अलावा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, सीओ अनुज बाण्डो, बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, प्रभारी थाना प्रभारी सुजीत कुमार भी थे. अधिकारियों के नेतृत्व में नगर पर्षद झुमरीतिलैया की ओर से लाये गये जेसीबी, ट्रैक्टर से अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि अभियान को लेकर पूर्व में ही जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देने के कारण कई लोगों ने अपना कब्जा पहले ही हटा लिये थे.
इसके बावजूद कई जगहों पर ठेला, गुमटी व अन्य अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया. कार्रवाई के दौरान कहीं पर भी लोगों का विरोध नहीं देखा गया. जेसीबी से होटलों के बाहर बनाये गये अनाधिकृत शेड तोड़े गये, तो कई जगहों पर सामान भी जब्त किया गया. प्रशासन ने जवाहर टॉकिज व कला मंदिर के आसपास लगने वाले ठेलों को बगल के खाली पड़े जमीन पर लगाने को कहा.
प्रशासन को देख रेलवे परिक्षेत्र में घुसे ठेला वाले, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार : शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्टेशन परिसर के बाहर लगे ठेला गुमटी भी हटाये गये.
इस दौरान प्रशासन द्वारा हटाये जाने पर दो ठेला संचालक रेलवे परिक्षेत्र में घुस गये. आरपीएफ ने दो ठेला संचालकों संतोष कुमार व भरत कुमार को गिरफ्तार कर धनबाद भेज दिया. हालांकि आरपीएफ की इस कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे है. खास कर रेलवे परिक्षेत्र में अवैध तरीके से ठेला व दुकानों के संचालन खुलेआम होने से इस तरह की बात सामने आ रही है.
झंडा चौक के आसपास बुधवार को हटेगा अतिक्रमण
शहर में सोमवार को जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत हुई. वहीं इस अभियान के तहत सबसे व्यस्तम इलाके झंडा चौक के आसपास कार्रवाई नहीं हुई है. बताया जाता है कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम होने के कारण अभियान नहीं चलेगा. बुधवार को इस इलाके में अभियान चलाया जायेगा.
थाना के सामने खड़ी गाड़ियों पर जताया एतराज
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तिलैया थाना के सामने जब्त किये गये वाहन के खड़ा करने पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने एतराज जताया. उन्होंने कहा कि पुलिस को जब्त की गयी गाड़ियो को रखने के लिए जब ब्लॉक मैदान में जगह दी गयी है, तो फिर यहां वाहन क्यों रखे गये है. उन्होंने बताया कि इन वाहनों को हटाने के लिए पहले भी नोटिस दिया जा चुका है. एक बार फिर इन वाहनों को हटाने के लिए कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement