कोडरमा : लायंस क्लब ऑफ झुमरीतिलैया के सदस्यों ने बुधवार की रात कोडरमा स्टेशन पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. स्टेशन के निकट हनुमान मंदिर के पास बैठे लोगों के अलावा रेलवा स्टेशन के दोनों ओर सवारी का इंतजार कर रहे रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
क्लब के अध्यक्ष ला सुजीत कुमार अंबष्ठा ने कहा कि आगे भी गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. क्लब के सचिव ला डॉ सागरमणि ने रविवार को गरीबों के बीच खाद्यान्न व वस्त्र का वितरण करने की बात कही. मौके पर डॉ सुजीत कुमार राज, उपाध्यक्ष ला समरेंद्र नारायण सिन्हा, अभय चरण, निशांत कुमार, दिनेश कुमार आदि थे.
बसपा नेता ने बांटे कंबल : झुमरीतिलैया. बसपा नेता प्रकाश आंबेडकर व वार्ड नंबर एक की पार्षद सुमित्र देवी ने गांव के 25 गरीबों के बीच मायावती के जन्म दिवस पर कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा में बसपा कभी भी पीछे नहीं रही है.