18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान में पुलिस का छापा, पत्थर लदे चार शक्तिमान जब्त

मरकच्चो : अब पत्थर खदान पर भी पुलिस छापामारी कर रही है. नवलशाही थाना क्षेत्र के खरखार स्थित एक पत्थर खदान में गुरुवार को डोमचांच थाना प्रभारी संतोष कुमार व नवलशाही थाना प्रभारी शिव बालक यादव ने संयुक्त रूप से छापामारी की. इस दौरान यहां से पत्थर लदे चार शक्तिमान ट्रकों को जब्त कर थाना […]

मरकच्चो : अब पत्थर खदान पर भी पुलिस छापामारी कर रही है. नवलशाही थाना क्षेत्र के खरखार स्थित एक पत्थर खदान में गुरुवार को डोमचांच थाना प्रभारी संतोष कुमार व नवलशाही थाना प्रभारी शिव बालक यादव ने संयुक्त रूप से छापामारी की. इस दौरान यहां से पत्थर लदे चार शक्तिमान ट्रकों को जब्त कर थाना लाया गया.
पुलिस ने खदान के मैनेजर व मुंशी से खदान से संबंधित कागजातों की मांग की है. वहीं शक्तिमान के चालकों को भी पुलिस ने फिलहाल अपने हिरासत में रखा है. इसमें सूरज कुमार मेहता, निवासी धरगांव, दशरथ सिंह निवासी वनपोक, सिकंदर सिंह वनपोक व महेंद्र तुरी का नाम शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिस खदान पर छापा मार वाहन जब्त किये, वह सदन मेहता निवासी मसनोडीह, संजय मेहता निवासी फुलवरिया व शशि सिंह निवासी मसनोडीह के नाम से हैं. इसका संचालन बच्चू राम द्वारा किया जाता है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि खदान मालिक द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजातों की जांच पड़ताल की जा रही है.
सिरसिरवा व लोकाई को लेकर कोई योजना नहीं
कोडरमा-डोमचांच रोड से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर नीरू पहाड़ी के पास वन्य प्राणी आश्रयाणी क्षेत्र में एक जगह है सिरसिरवा जंगल. यहां आज के दिन में भी करीब 15 पत्थर खदानें अवैध तौर पर संचालित हैं.
रोजाना खनन के बाद शक्तिमान ट्रक से पत्थर मुख्य बाजार में पहुंचता है, पर इसे रोकने के लिए न प्रशासन के पास कोई ठोस योजना है और न ही वन विभाग के पास. सिरसिरवा में अपराधियों व सफेदपोशों की ऐसी गंठजोड़ से खनन हो रहा है कि सहसा यहां जाने से अधिकारी व पुलिस डरते है. इसके अलावा लोकाई इंदरवा में संचालित कीमती पत्थर ब्लू स्टोन के खनन को रोकने के लिए भी कोई ठोस पहल नहीं होती या फिर इन दोनों जगहों को रोजगार के माध्यम के लिए लीज देने की प्रक्रिया भी नहीं अपनायी जाती. अधिकारी कहते हैं कि लीज देने का मामला काफी कठिन हैं.
लगातार टल रही टास्क फोर्स की बैठक
जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं कि सबसे महत्वपूर्ण खनन टास्क फोर्स की बैठक पिछले माह से टल रही है. जिले में अवैध खनन को रोकने व अनियंत्रित खनन को लेकर खनन टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक डीसी की अध्यक्षता में होती है. इसके बावजूद यह बैठक नहीं हो रही है. बताया जाता है कि बैठक में बातें कार्रवाई की होती है, लेकिन बाद में उस पर अमल नहीं हो पाता. इसका प्रमुख कारण सामंजस्य का अभाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें