Advertisement
शराब बनाने और बेचनेवालों पर कार्रवाई करने की मांग
नवलशाही तुरी टोला की महिलाएं पहुंची थाना मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के नवलशाही तुरी टोला की दर्जनों महिलाएं थाना पहुंच गांव में अवैध रूप से शराब बनाने व बेचनेवाले लोगों के साथ-साथ पीने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की. पूर्व में दिये गये आवेदन में कहा गया था कि गांव में शराब बनने […]
नवलशाही तुरी टोला की महिलाएं पहुंची थाना
मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के नवलशाही तुरी टोला की दर्जनों महिलाएं थाना पहुंच गांव में अवैध रूप से शराब बनाने व बेचनेवाले लोगों के साथ-साथ पीने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की. पूर्व में दिये गये आवेदन में कहा गया था कि गांव में शराब बनने व बिक्री होने से उनके परिवार में इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. छोटे -छोटे बच्चे भी शराब सेवन के होते जा रहे हैं. साथ ही शराब घरेलू हिंसा का भी एक बड़ा कारण बनते जा रहा है.
थाना प्रभारी शिव बालक यादव ने मामले में कार्रवाई करते हुए गांव की महिलाओं के सहयोग से सअनि नारायण तुबिद व पुलिस बल के साथ छापेमारी कर नवलशाही गांव से सैकड़ों लीटर महुआ शराब के अलावा जावा महुआ को नष्ट करते हुए शराब बनाने के कई उपकरण व भट्टी को तोड़ दिया.अभियान में पुलिस बल के अलावा महिला मंडल की संध्या देवी, सविता देवी, कलावती देवी, लक्ष्मी देवी, मुनिया देवी, चंचला देवी, मालो देवी, चिंता देवी, गौरवी देवी, गीता देवी, सुदामा देवी, प्रमिला देवी, मुन्द्रिका देवी, देवंती देवी, तेजनी देवी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement