25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 156 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला

कोडरमा.सीबीएसइ द्वारा शनिवार को जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. जिले के कुल आठ सीबीएसइ विद्यालयों में से 156 विद्यार्थी 10 सीजीपीए लाने में सफल रहे हैं. सबसे शानदार परीक्षा परिणाम सैनिक स्कूल तिलैया का रहा है. यहां के 51 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. […]

कोडरमा.सीबीएसइ द्वारा शनिवार को जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. जिले के कुल आठ सीबीएसइ विद्यालयों में से 156 विद्यार्थी 10 सीजीपीए लाने में सफल रहे हैं. सबसे शानदार परीक्षा परिणाम सैनिक स्कूल तिलैया का रहा है.
यहां के 51 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. इसके अलावा ग्रिजली विद्यालय के 22, डीएवी के 21, माडर्न पब्लिक स्कूल के आठ, सेक्रेड हर्ट स्कूल के तीन, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के 11, जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 व आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय के 31 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है.
कोडरमा : सीबीएसई दसवीं की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 में ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम के छात्र-छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन किया है.
विद्यालय के 22 छात्र आर्यमा नंदी, मोमिता मंडल, सोनल सिंह, केशु रंजन, कुमार शिवम, हर्षित शरण, अजय कुमार, समीर कुमार, सुखविंदर सिंह खरे, चैतन्य, यशराज तेजपाल, सौरभ, अभय कुमार, रोहित कुमार, तरूण कुमार, संदीप कुमार, यषस्कर यथार्थ, साकेत कुमार, अंकित राज, अंशुमन कुमार, दीपक कुमार सिंह, विश्वनाथ कुमार ने कुल 10 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. धीरज कुमार, रंजीत कुमार, विकास आर्यन, आकास कुमार, अंशु कुमार, दीपतांशु एश्वर्य, जितेंद्र कुमार ने 9.8 सीजीपीए लाकर गौरवान्वित किया. वहीं कुल 33 छात्रों ने 9 से 9.8 सीजीपीए प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
विषयवार बात करें तो समाज अध्ययन में 52, हिन्दी में 34, विज्ञान में 30, गणित में 23, कम्प्यूटर में 32 एवं अंग्रेजी में 45 छात्र-छात्राओं ने ए वन ग्रेड प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त समाज अध्ययन में 43, विज्ञान में 32, गणित में 32, हिन्दी में 61, अंग्रेजी में 75 एवं कम्प्यूटर में 38 छात्र-छात्राओं ने ए टू ग्रेड प्राप्त किया है.
परीक्षा में कुल 166 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था एवं शत-प्रतिषत छात्र सफल रहे. परीक्षा में छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के निदेशक अरुण मिश्रा, अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे तथा प्राचार्य डॉ साजी मैथ्यू ने बताया कि यह परीक्षाफल शिक्षको एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अथक परिश्रम का फल है.
वहीं विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता, प्रशासक असरफ खान, संयोजक उत्तम कुमार लाहा, बीडी नस्कर एवं तुषार राय चौधरी, मनोज कुमार सिन्हा ने छात्रों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए इसका सारा श्रेय शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें