Advertisement
शराब लेकर बिहार जा रहे तीन गिरफ्तार
झुमरीतिलैया : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद कोडरमा से शराब की तस्करी जोरों पर है. तस्करी के धंधे में जहां बिहार के लोग जुड़े हैं, वहीं उनका सहयोग स्थानीय लोग व शराब माफिया भी कर रहे हैं. जिले से शराब की तस्करी सीमावर्ती क्षेत्र में वाहनों से हो रही है, तो अब […]
झुमरीतिलैया : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद कोडरमा से शराब की तस्करी जोरों पर है. तस्करी के धंधे में जहां बिहार के लोग जुड़े हैं, वहीं उनका सहयोग स्थानीय लोग व शराब माफिया भी कर रहे हैं.
जिले से शराब की तस्करी सीमावर्ती क्षेत्र में वाहनों से हो रही है, तो अब ट्रेनों से भी शराब की तस्करी का धंधा शुरू हो गया है. कोडरमा आरपीएफ ने गुरुवार को शराब तस्करी से जुड़े एक मामले का खुलासा किया. अवैध रूप से अंगरेजी व देसी शराब लेकर बिहार के पटना जा रहे तीन लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से 19 बोतल अंगरेजी शराब व दो पाउच देसी मसालेदार शराब बरामद की गयी है. यह जानकारी देते हुए कोडरमा आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कुछ लोग ट्रेन से शराब की तस्करी करने की तैयारी में है.
इसके बाद एसआइ संदीप कुमार व अन्य आरपीएफ कर्मियों ने जांच अभियान चलाकर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर चार से तीन लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ व जांच के क्रम में उनके पास मिले बैग में शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार लोगों में नवलेश कुमार निवासी पटना, सुनील कुमार गुप्ता व सुनील कुमार निवासी हजारीबाग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी उत्पाद विभाग कोडरमा को दे दी गयी है. साथ ही गिरफ्तार लोगों को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement